स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Sunday 24 February 2013 09:38:25 AM
लखनऊ। रेलवे सलाहकार समिति के पूर्व सदस्य और व्यापारी नेता चंद्र कुमार छाबड़ा ने आगामी रेल बजट में गाड़ियों में टीटीई की अराजकता तथा मनमानी को खत्म करने के लिए कठोर प्रभावी कदम उठाने की मांग की है। लगभग एक हजार इंजीनियरिंग तथा मैनेजमेंट के छात्र-छात्राओं के हस्ताक्षर से युक्त रेल मंत्री को भेजे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि आरक्षण वाले डिब्बों में छुट्टियों के दौरान अपने घरों को आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं के साथ प्रतीक्षा सूची तथा आरएसी में कमियां निकालकर अवैध वसूली की जाती है, जो बर्दाश्त के बाहर हो चुकी है और सरकार को संवेदनशीलता का परिचय देते हुए इसे कठोरता से रोकना चाहिए। चंद्र कुमार छाबड़ा ने कहा कि ज्ञापन में रेलमंत्री से कहा गया है कि रेलों में आरक्षण की प्रणाली पर अत्यधिक दबाव कम करने और प्रणाली को सरल व पारदर्शी तथा उपभोक्ता मित्र बनाने के साथ-साथ उसको दलालों और टीटीई के शिकंजे से बचाने की आवश्यकता को और अब नज़र अंदाज नहीं किया जा सकता है।