स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 25 February 2013 07:01:54 AM
लखनऊ। राष्ट्रीय पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के अंतर्गत सहारा इंडिया परिवार की सामाजिक विकास इकाई सहारा वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वावधान में राजधानी में 11 पोलियो केंद्रों पर बच्चों को पिलाई गई ‘दो बूंद जिंदगी की’। कपूरथला स्थित सहारा इंडिया टावर केंद्र पर प्रातः 9 से सायं 4 बजे तक बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने में सहारा मुस्कान की सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। पोलियो केंद्रों पर 870 बच्चों को सहारा इंडिया परिवार के वरिष्ठ सदस्यों और कर्मचारियों ने पोलियो ड्रॉप पिलाने में मदद की। इन केंद्रों पर प्रातः 9 बजे से सायं 3 बजे तक बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने का कार्यक्रम चला। उल्लेखनीय है कि अपनी सामाजिक जिम्मेदारी के तहत सहारा इंडिया परिवार वर्ष 1997 से लखनऊ महानगर में राष्ट्रीय पोलियो प्रतिरक्षण अभियान में सक्रिय रूप से हिस्सेदारी निभाता आ रहा है।
सहारा वेलफेयर फाउंडेशन 1995 में अपनी शुरूआत से ही अपने लक्ष्य ‘ऐसी पहल और गतिविधियों को प्रारंभ करने के प्रति जहां सामाजिक और आर्थिक निर्बल वर्ग और समुदाय आयु, जाति, वर्ग, लिंग और वर्ण से परे अपने उत्थान के लिए सक्रियता से जुड़ जाएं, जिससे वह सम्मान और आदर की जिंदगी जी सकें’ के प्रति अत्यंत सक्रिय रहा है। सहारा वेलफेयर फाउंडेशन प्राथमिक रूप से प्राथमिक स्वास्थ्य सुरक्षा, वैकल्पिक शिक्षा, विकलांगजन पुनर्वास, विद्यार्थियों के व्यवहारजनित समस्याओं के निदान, दक्षता विकास और जीविका उपार्जन को शक्तिशाली बनाना, आपदा राहत और पुनर्वास, कारगिल के शहीदों के परिवारीजनों को सहारा देने और लखनऊ व गोरखपुर के निवासियों को कर्मभूमि कर्तव्यपूर्ति योजना व मातृभूमि कर्तव्यपूर्ति योजना में सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करता है।