स्वतंत्र आवाज़
word map

मंदिर बनें सेवा के केंद्र-विनोद बंसल

आर्य होम्यो औषधालय का उद्घाटन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 25 February 2013 07:31:57 AM

arya homeo aushadhalay ka udghatan karate hue municipal councilar & others

नई दिल्ली। समाज कल्याण के लिये यह आवश्यक है कि प्रत्येक मंदिर से कोई न कोई सेवा कार्य अवश्य चले। दक्षिणी दिल्ली स्थित आर्य समाज संत नगर में स्थानीय निगम पार्षद केसी तनेजा आर्य होम्यो औषधालय के उद्घाटन पर आर्य समाज के कार्यकारी प्रधान व विश्व हिंदू परिषद दिल्ली के मीडिया प्रमुख विनोद बंसल ने कहा कि हमारे मंदिर धर्म, आध्यात्म व आत्मिक उन्नति के साथ अच्छे स्वास्थ्य, समाज चेतना व सेवा के प्रमुख केंद्र भी बनें, जिससे हिंदू समाज का कोई भी व्यक्ति निर्बल व असहाय न रह सके। वरिष्ठ होम्योपेथिक चिकित्सक डॉ मीनाक्षी शर्मा ने उपस्थित जन समूह को विश्वास दिलाया कि वे वैसे तो प्रत्येक मंगल, वीर व शनिवार को सायं चार से पांच बजे मंदिर में उपस्थित रहेंगी ही, किंतु यदि आवश्यकता हुई तो लोगों को रोग मुक्त करने हेतु और समय भी देंगी।
होम्योपेथिक डिस्पेंसरी के उद्घाटन से पूर्व समाज संचालिकाविमलेश आर्या ने पवित्र वेद मंत्रों के माध्यम से दक्षिणी दिल्ली वेद प्रचार मंडल के प्रधान जितेंद्र डाबर व महामंत्री चतर सिंह नागर की उपस्थिति में एक बृहद यज्ञ करवाया। यज्ञ के यजमान क्षेत्रीय समाज सेवी दिनेश अग्रवाल व गीता अग्रवाल रहे। जहां एक ओर प्रसिद्ध भजन गायिक सुदेश आर्या के कर्ण प्रिय भजनों ने कार्यक्रम में चार चाँद लगाए तो वहीं छोटी बच्चियों कुमारी वाणी व विदुषी के निर्देशन में हुये पूर्ण वंदे मातरम् के गायन ने सबके रग-रग में देश भक्ति का संचार किया।
इस अवसर पर सनातन धर्म मंदिर व संत नगर रेज़िडेंट वेल्फ़ेयर एसोसिएशन के चेयरमैन सुभाष मल्होत्रा, आर्य समाज श्रीनिवास पुरी के सुशील आर्य, जी के-1 सत्संग सभा के एससी गर्ग, पूर्व निगम पार्षद लीला बिष्ट, विहिप-दक्षिणी दिल्ली के अध्यक्ष जगदीश भयाना, जिला उपाध्यक्ष अनिल चतुर्वेदी, आरएसएस के नगर कार्यवाह मनीश गुप्ता व डेनमार्क से आए एलन के अलावा आर्य समाज के कोषाध्यक्ष वीरेंद्र सूद, संरक्षक रामकृष्ण व जगदीश गांधी, सहकोषाध्यक्ष विनोद कौशिक, राज सूद, कांता रानी व प्रतिभा भी उपस्थित थीं।
कार्यक्रम के दौरान नित्य प्रति हवन व वेद पाठ करने के पश्चात ही विद्यालय जाने वाले बच्चों को मंच से सम्मानित किया गया जिसमें पाँचवी कक्षा की कुमारी अंजलि की भूरि-भूरि प्रशंसा हुई। नि:स्वार्थ भाव से समाज की सेवा करने वाले अरुण होरा व जवाहर लाल आहूजा को आर्य समाज के हनुमान की उपाधि से सम्मानित किया गया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]