स्वतंत्र आवाज़
word map

रविदास मेहरोत्रा ने जनता दर्शन में सुनीं समस्याएं

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 25 February 2013 08:07:10 AM

ravidas mehrotra

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा ने लखनऊ मध्य क्षेत्र में सोमवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय में जनता दर्शन में 600 से अधिक महिलाओं एवं नागरिकों की विभिन्न समस्याओं को सुना तथा मलिन बस्तियों में रहने वालों को वहीं मालिकाना हक दिलाने का आश्वासन दिया। जनता दर्शन में सपा विधायक से डालीबाग, मौलवीगंज, मछली मोहाल, कैसरबाग मंडी, रिवर बैंक कालोनी, मशकगंज कैंट रोड, ख्याली गंज काकोरी कोठी, घसियारी मंडी क्षेत्र में नाले के किनारे रहने वालों ने नालों को साफ कर उसे ढकवाने के लिए अधिकारियों से वार्ता की।
रविदास मेहरोत्रा ने बताया कि विधान सभा सदन में नगर विकास मंत्री आजम खां ने घोषणा की थी कि शीघ्र ही घनी आबादी में नाले ढकने का कार्य शुरू हो जायेगा, लेकिन 10 महीने के बाद नाले ढकने का कार्य शुरू नहीं हुआ। मेहरोत्रा ने घनी आबादी में बहने वाले सभी नाले ढकने का काम शुरू करने की मांग की। मेहरोत्रा ने सांस के रोग से पीड़ित कलामुद्दीन को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया तथा असमा के पुत्र अफसान को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। गंभीर रूप से अस्वस्‍थ शहनाज के पेट में पथरी थी, उनको बलरामपुर चिकित्सालय में भर्ती कर समुचित इलाज करवाने की बात कही।
जनता दर्शन में बड़ी संख्या में निराश्रित विधवा, वृद्धाओं एवं विकलागों के पेंशन फार्म भरवाए गए, कई गरीब कन्याओं के विवाह में मिलने वाले अनुदान कार्य, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अंतर्गत अनुदान फार्म, इलाज के लिए अनुदान फार्म तथा अन्य योजनाओं के फार्म भरवाए गए। जनता दर्शन में बड़ी संख्या में आए राजा बाजार वार्ड के लोगों के साथ सपा विधायक ने नाला बेगमगंज, पंजाबी टोला, अस्तबल यहियागंज तथा सुभाष मार्ग का दौरा किया, सीवर लाइन तथा नाला चोक होने पर सड़कों एवं घरों में भरे गंदे पानी, सफाई के लिए नगर निगम तथा जल संस्थान के अधिकारियों से वार्ता कर तत्काल नाले एवं सीवर लाइन साफ कराने को कहा।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]