स्वतंत्र आवाज़
word map

जापानी नौसेना प्रमुख कत्सुतोशी की भारत यात्रा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 25 February 2013 09:38:19 AM

the chief of naval staff, admiral D.K. joshi meeting the chief of staff, japan maritime self defence force, admiral katsutoshi kawano

नई दिल्ली। जापानी समुद्री आत्म रक्षा बल (जेएमएसडीएफ) प्रमुख एडमिरल कत्सुतोशी कवानों सोमवार को नौसेना भवन में भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल डीके जोशी से मिले। इस मुलाकात में समुद्री मामलों से जुड़े आपसी हितों के व्यापक पहलुओं पर बातचीत हुई। भारतीय नौसेना और जेएमएसडीएफ अदन की खाड़ी में समुद्री लुटेरों का मुकाबला करने के लिए आपसी सहयोग से काम कर रहे हैं।
एडमिरल कत्सुतोशी ने रक्षामंत्री एके एंटोनी से भी मुलाकात की। जेएमएसडीएफ भारत की दो दिवसीय अधिकारिक यात्रा पर आए हैं। एडमिरल कत्सुतोशी कल मुंबई स्थित पश्चिमी कमांड के नौसेना मुख्यालय भी जाएंगे, जहां पर वह नौसेना के पश्चिमी कमांड प्रमुख वाइस एडमिरल शेखर सिन्हा से विचार विमर्श करेंगे। उल्लेखनीय है कि भारत-जापान के बीच समुद्री मामलों को लेकर हुई बातचीत कीपिछले महीने ही नई दिल्ली में शुरूआत हुई थी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]