स्वतंत्र आवाज़
word map

राज्यपाल ने सराहा नाथूराम का काव्य संग्रह

राजभवन में हुआ 'आदमी से आदमी तक' का विमोचन

नाथूराम की कविताओं का आकाशवाणी पर भी प्रसारण

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 29 January 2018 05:08:56 AM

released aadamee se aadamee tak in raj bhawan

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने राजभवन में हमीरपुर के कवि एवं गीतकार नाथूराम ‘पथिक’ का काव्य संग्रह ‘आदमी से आदमी तक’ का विमोचन किया। नाथूराम ‘पथिक’ मौदहा बांध निर्माण खंड हमीरपुर सिंचाई विभाग में लेखा सहायक पद पर रह चुके हैं, यह उनकी तीसरी पुस्तक है। राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि सरकारी सेवा में रहते हुए प्रमाणिकता के साथ काम करना वास्तव में प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि सामान्य आदमी अपने सामान्य जीवन के कार्यों के साथ कैसे समाज को कुछ दे सकता है, यह किताब उसका एक सुंदर उदाहरण है। राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने नाथूराम का गीत भी सुना है।
नाथूराम ‘पथिक’ का ‘स्वयंप्रभा’ खंड काव्य तथा ‘मैं और मेरा गांव’ गीत संग्रह भी प्रकाशित हो चुका है। नाथूराम की कविताएं आकाशवाणी छत्रपुर मध्य प्रदेश से लगभग तीस साल से प्रसारित हो रही हैं। उनकी कविताओं का लंबे समय से आकाशवाणी से निरंतर प्रसारण यह बताता है कि वे अपने शासकीय कार्यों के साथ काव्य रचना में साधनालीन रहे हैं। इस अवसर पर योगी सरकार में सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, डॉ भवानीदीन, वरिष्ठ पत्रकार महेश अवस्थी और भारतीय जनता पार्टी हमीरपुर नगरअध्यक्ष लक्ष्मीरतन साहू भी उपस्थित थे। राज्यपाल राम नाईक ने नाथूराम को शुभकामनाएं देते हुए अपनी पुस्तक ‘चरैवेति! चरैवेति!!’ की प्रति भी भेंट की।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]