स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 27 February 2013 08:31:54 AM
लखनऊ। जन अभियान समिति उत्तर प्रदेश के संयोजक चंद्र कुमार छाबड़ा एवं सचिव एमएम गुप्ता ने केंद्रीय बजट में जल कर को समाप्त करने की मांग की है। उन्होंने केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम से यह मांग करते हुए कहा कि आजादी के 65 वर्ष के बाद भी देश के गांवों को तो क्या दूर शहरों में भी पानी की उपलब्धता और स्वच्छ पानी की उपलब्धता चिंताजनक है। हालात इतने ज्यादा खराब हैं कि देश एवं प्रदेशों की राजधानियों में लोगों को अपनी आवश्यकता का मात्र 30-35 प्रतिशत ही मुश्किल से पानी की मिल पाता है। चंद्र कुमार छाबड़ा ने कहा कि पानी है नहीं, है तो अस्वच्छ है, ऐसे में पानी की बोतल की कीमत दूध की कीमत को बहुत जल्द छू लेगी। ऐसे हालात में ‘जल दो तो कर लो’ की मांग को सरकार को सहर्ष स्वीकार कर लेना चाहिए। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल की सरकार इस दिशा में संवेदनशील है और वहां जल कर नहीं है। देश की यूपीए सरकार को अपने कार्यकाल के आखिरी बजट में जल कर खत्म करने का क्रांतिकारी फैसला करना चाहिए।