स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 1 February 2018 01:05:10 AM
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव के स्कूली बच्चों के एक दल ने गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भेंट की। गृह मंत्रालय के अधीन सिविक एक्सन प्रोग्राम के तहत भारत-तिब्बत सीमा पुलिस ने छत्तीसगढ़ के इन स्कूली बच्चों के लिए यह आयोजन किया था। इन बच्चों ने तीरंदाजी, हॉकी, जूडो आदि राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिताओं में पदक जीते हैं और इन बच्चों को आईटीबीपी ने प्रशिक्षित किया है। यह पर्यटन यात्रा 29 जनवरी 2018 को शुरू हुई है और 2 फरवरी 2018 को समाप्त होगी।
गृहमंत्री राजनाथ सिंह से बच्चों ने अपने अनुभवों को साझा किया। राजनाथ सिंह ने बच्चों के साथ बातचीत की और उन्हें प्रमाण-पत्र प्रदान किए। इस 21 सदस्यीय दल में कोंडागांव छत्तीसगढ़ के 20 छात्र और एक अध्यापक शामिल हैं, जिन्होंने नई दिल्ली के ऐतिहासिक स्थलों का भी दौरा किया। सीमावर्ती गांवों और दूरस्थ क्षेत्रों के स्कूली बच्चों के लिए वर्तमान वित्तवर्ष के दौरान आईटीबीपी का यह सातवां पर्यटन कार्यक्रम है।