स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 1 February 2018 01:11:53 AM
नई दिल्ली। भारतीय नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड और रीवा अल्ट्रा मैगा सोलर लिमिटेड ने मध्य प्रदेश में दो बड़े सौर पार्कों के लिए वित्तीय सहायता देने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 100 गीगा वाट की अतिरिक्त सौर क्षमता हासिल करने के लिए रखे गए लक्ष्य को हासिल करने के लिए नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, विश्व बैंक और आईआरईडीए ने भारत में अल्ट्रा मेगा सौर पार्क के साझा ढांचे के निर्माण के लिए 100 मिलियन अमरीकी डॉलर का प्रस्ताव रखा है। विश्व बैंक की ऋण सहायता के अंतर्गत आईआरईडीए ने मध्य प्रदेश में दो ऐसे सौर पार्कों के निर्माण के लिए आरयूएमएसएल को 210.62 करोड़ रुपये का पहला ऋण देने की मंजूरी दी है।
आईआरईडीए के निदेशक (वित्त) एसके भार्गव और आरयूएमएसएल के कार्यकारी इंजीनियर अवनीश शुक्ला ने इंटरनेशनल सोलर अलायंस के अंतरिम महानिदेशक उपेंद्र त्रिपाठी की उपस्थिति में समझौते पर हस्ताक्षर किए। समझौते के नियम और शर्तों में समूची ऋण अवधि के लिए 8.5 प्रतिशत की नियत ब्याज दर, 5 वर्ष तक मूल राशि की अदायगी पर रोक और 20 वर्ष तक ऋण की अदायगी शामिल है। इस अवसर पर आईआरईडीए के सीएमडी केएस पोपली ने नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, विश्व बैंक की सहायता और गारंटी शुल्क कम करके 0.5 प्रतिशत करने के लिए डीईए की सराहना की।