स्वतंत्र आवाज़
word map

बिना रुकावट विद्युत आपूर्ति के प्रयास-मुख्यमंत्री

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 27 February 2013 08:36:21 AM

akhilesh yadav

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि बिना रुकावट के विद्युत आपूर्ति के लिए राज्य सरकार कदम उठा रही है, सरकार विद्युत व्यवस्था में सुधार के लिए लगातार फैसले ले रही है। विधानसभा में एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछली सरकार बिजली विभाग में बहुत बड़ा संकट पैदा करके गई, 29 हजार करोड़ रुपए का कर्ज पूर्ववर्ती सरकार की देन है, अकेले जनपद लखनऊ में 150 करोड़ रुपए से ज्यादा का घाटा है। राज्य सरकार ने विद्युत संकट से उबरने के लिए कार्यक्रम बनाया है।
उन्होंने कहा कि बिजली चोरी तथा विभाग में गड़बड़ियों की रोकथाम के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बिजली व्यवस्था में सुधार हेतु 1500 करोड़ रुपए की योजना पर काम शुरू हो रहा है। इसके अलावा अच्छी गुणवत्ता के ट्रांसफार्मर क्रय किए जाएंगे और नए विद्युत सब स्टेशनों का निर्माण भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिजली व्यवस्था के दुरुस्त होने से प्रदेश को खुशहाली की ओर ले जाने में कामयाबी मिलेगी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]