स्वतंत्र आवाज़
word map

यूपी बड़े मानव संसाधन का स्रोत-नाईक

राजभवन में हुआ एनसीसी कैडेट्स का सम्मान

एनसीसी ग्रुप मुख्यालय को ‌दिया गवर्नर बैनर

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 5 February 2018 01:55:47 AM

honor of ncc cadets in raj bhavan

लखनऊ। राज्यपाल राम नाईक ने राजभवन में एक समारोह में नई दिल्ली के राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड-2018 में शामिल हुए उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेटों को सम्मानित किया। राज्यपाल ने एनसीसी ग्रुप मुख्यालय लखनऊ को गवर्नर बैनर देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेटों ने सर्वधर्म समभाव पर आधारित नृत्य नाटिका ‘मोहल्ला मोहब्बत वाला’ तथा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के विशेष उत्पादों पर गीत एवं उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक कला की झलकी दिखाई। राज्यपाल ने प्रसन्न होकर अपनी ओर से एनसीसी कैडेटों को एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार घोषित किया। उन्होंने कहा कि एनसीसी से जुड़े विद्यार्थी अपना छात्रधर्म निभाएं और एनसीसी भी छात्रधर्म का एक पक्ष है।
राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि उत्तर प्रदेश के बच्चे इस दृष्टि से भाग्यशाली हैं कि उन्हें दिल्ली की परेड में शामिल होने का अवसर मिला। उन्होंने एनसीसी के अधिकारियों को सुझाव दिया कि एनसीसी के छात्र-छात्राओं को देश की आजादी से जुड़े अन्य स्थानों के साथ-साथ सेना की मध्य कमान में स्मृतिका का भी भ्रमण कराएं, जिससे उनमें देशप्रेम की भावना जागृत हो। राज्यपाल ने उत्तर प्रदेश की विशेषता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आबादी की दृष्टि से उत्तर प्रदेश का महत्व केवल भारत में नहीं, बल्कि पूरे विश्व में है। उन्होंने कहा कि 68 वर्ष के बाद इस वर्ष पहली बार राज्य सरकार ने ‘उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस’ का आयोजन किया, जिसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न पहलुओं का विशेषतौर पर उल्लेख किया गया था। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश बड़े मानव संसाधन का स्रोत है, इस महत्व को सबके सामने लाने की जरूरत है। कार्यक्रम में कुल 12 कैडेटों को स्वर्ण एवं रजत पदक देकर सम्मानित किया गया, जिनमें 5 लड़कियों एवं 7 लड़कों ने पदक प्राप्त किए।
राम नाईक ने कैडेट अग्रेय श्रीवास्तव, रवींद्र कुमार, सुमित कुमार राय, चैतन्या राठौर, शिखा कुमारी को स्वर्ण पदक और कैडेट मनोज गुप्ता, विक्रम सिंह, मोहित कुमार, हरदीप कौर, श्रेष्ठा सक्सेना, खुशबू कामकेर को रजत पदक से सम्मानित किया। राज्यपाल राम नाईक को ‘राष्ट्रीय कैडेट कोर-अतीत और संभावनाएं’ पुस्तक की प्रति भी भेंट की गई। समारोह में मेजर जनरल आरजीआर तिवारी ने स्वागत उद्बोधन दिया और एनसीसी के कार्यक्रमों के बारे में संक्षिप्त विवरण दिया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष एनसीसी के कैडेटों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, अयोध्या की दीपावली सहित कई आयोजनों में सहयोग किया है। समारोह में अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा संजय अग्रवाल, एनसीसी के पदाधिकारी और सेना के अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]