स्वतंत्र आवाज़
word map

लैपटॉप पर मुलायम-अखिलेश के फोटो का विरोध

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 27 February 2013 08:48:33 AM

लखनऊ। महानगर भाजपा ने छात्रों को दिए जा रहे लैपटॉप पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के फोटो का कड़ा विरोध किया है। भाजपा नगर अध्यक्ष मनोहर सिंह ने कहा है कि लैपटॉप के बाहरी कवर तथा बैग पर सपा प्रमुखों की तस्वीर होना गलत है, सरकार के पैसे से बंटने वाली किसी भी वस्तु पर किसी पार्टी के नेता का फोटो नहीं होना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी 11 मार्च को काल्विन ताल्लुकेदार कॉलेज परिसर में बंटने वाले ऐसे लैपटॉप का पुरजोर तरीके से विरोध करेगी।
उन्होंने कहा कि लैपटॉप ऑन करने पर सपा सरकार पिता-पुत्र की तस्वीर के स्थान पर अगर उत्तर प्रदेश के शहीदों का स्मरण कराती तो प्रदेश की जनता में एक अच्छा संदेश जा सकता था। पूर्व विधायक सुरेश श्रीवास्तव, मुकेश शर्मा, राकेश श्रीवास्तव, विपिन अवस्थी, आनंद द्विवेदी, पीयूष दीवान, लखविंदर पाल सिंह, सुधीर श्रीवास्तव, मान सिंह, अंजनी श्रीवास्तव ने लैपटॉप पर फोटो प्रकरण तथा मुस्लिम तुष्टिकरण को उत्तर प्रदेश में हावी करने की घोर निंदा की है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]