स्वतंत्र आवाज़
word map

गांव में शिक्षा संस्थान एक अनुकरणीय प्रयास-चौधरी

दुर्गा शिक्षा निकेतन का 9वां स्थापना दिवस संपन्न

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 27 February 2013 08:52:21 AM

durga shiksha niketan 9th foundation day

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कारागार मंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी का कहना है कि शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति, परिवर्तन और आधुनिकीकरण से ही प्रदेश को पिछड़ेपन से छुटकारा मिल सकता है, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गांव के छात्र-छात्राओं को भी नई दुनिया के मुकाबले में तैयार करने के लिए लैपटाप और टैबलेट देने की योजना बनाई है। राजेंद्र चौधरी दुर्गा शिक्षा निकेतन की शिक्षण संस्थाओं के 9वें स्थापना दिवस पर देवरी रूखारा, बख्शी का तालाब, लखनऊ स्थित इंटर कालेज परिसर में आयोजित समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। संस्थापक जगजीवन प्रसाद ने अतिथियों का स्वागत किया और उपप्रबंधक श्रीकृष्ण मुरारी ने प्रतिभाशाली छात्रों को पुरस्कृत किया।
राजेंद्र चौधरी ने कहा कि गांवों के बीच शिक्षा संस्थान की स्थापना एक अनुकरणीय और सराहनीय प्रयास है। उन्होंने इसके लिए जगजीवन प्रसाद की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव की चिंता के केंद्र में शिक्षा रही है, क्योंकि वे स्वयं भी शिक्षक रहे हैं, वे चाहते हैं कि गांव और किसान के बच्चों का भी भविष्य संवारने के लिए प्रयास हों। समाजवादी सरकार इसी सपने को साकार करने को संकल्पित है, इसीलिए मुफ्त शिक्षा का प्रावधान किया गया है, छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति, अनुदान और आधुनिक संसाधन मुहैया कराए जा रहे हैं।
सिंचाई राज्यमंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति और एसआरएस यादव ने शिक्षा को सबसे पावन क्षेत्र बताते हुए छात्रों को अनुशासन और परिश्रम की सीख दी। कार्यक्रम का शुभारंभ बागदेवी मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। दुर्गा शिक्षा निकेतन के संस्थापक जगजीवन प्रसाद और संस्थापिका राज कुमारी ने मुख्य अतिथि राजेंद्र चौधरी और विशिष्ट अतिथियों को शाल ओढ़ाकर तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। स्थापना समारोह में बच्चो ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। संस्थान के अध्यक्ष रमाशंकर यादव ने संस्थान के क्रियाकलापों की जानकारी दी। सचिव दिनेश सिंह ने विद्यालयों की प्रगति रिपोर्ट पढ़ी। सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सीपी सिंह तथा श्रीमती मिश्र की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]