स्वतंत्र आवाज़
word map

युवा शक्ति: नव भारत के लिए एक विजन

प्रधानमंत्री का वीडियो कांफ्रेंस से युवाओं को संबोधन

कर्नाटक के तुमकुरु में युवा सम्मेलन का आयोजन

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 5 March 2018 01:46:47 PM

pm narendra modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवा शक्ति: नव भारत के लिए एक विजन विषय पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से कर्नाटक के तुमकुरु में आयोजित युवा सम्मेलन को संबोधित किया। तुमकुरु में युवा सम्मेलन का आयोजन शिकागो में स्वामी विवेकानंद के संबोधन की 125वीं जयंती के साथ सिस्टर निवेदिता की 150वीं जयंती का समारोह मनाने के लिए रामकृष्ण विवेकानंद आश्रम तुमकुरु के रजत जयंती समारोहों पर किया गया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि जहां तक संभव है, वह युवाओं से अधिकतम मिलने का प्रयास करते हैं, जिससे कि वे उनकी आकांक्षाओं और उनकी उम्मीदों को समझ सकें एवं उसके अनुरूप कार्य कर सकें। उन्होंने कहा कि इस स्मरणोत्सव का फोकस स्वामी विवेकानंद हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इन चार वर्ष में केंद्र सरकार ने पूर्वोत्तर के भावनात्मक एकीकरण के लिए संकल्प किया था, जिसे सफलतापूर्वक अर्जित कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि केवल एकीकरण ही उग्रवाद का मुकाबला कर सकता है। उन्होंने युवाओं से एक संकल्प करने और इसे अर्जित करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर देने को कहा। उन्होंने कहा कि युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए अपनी ऊर्जा समर्पित कर देनी चाहिए। प्रधानमंत्री ने मुद्रा योजना, स्वरोज़गार एवं कौशल विकास की भी बात की। प्रधानमंत्री ने कहा कि युवा बेहतर वर्तमान और भविष्य के लिए अतीत से अनुभव ग्रहण करने की इच्छा रखते हैं। उन्होंने कहा कि स्वाधीनता संग्राम के दौरान स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए विभिन्न स्तरों पर एक संयुक्त संकल्प था, जिसमें सामाजिक सुधारों पर प्रयास शामिल था।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]