स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 27 February 2013 08:57:49 AM
देहरादून। आम आदमी पार्टी की देहरादून जिला समिति की कार्य समीक्षा बैठक हुई, जिसमें, देहरादून जिले के अंदर संगठन विस्तार के काम की समीक्षा की गई। बैठक में देहरादून जिला समिति एवं ब्लाक समिति के सदस्यों ने भाग लिया। देहरादून के जिला सचिव संजय भट्ट की जानकारी के अनुसार अब तक देहरादून जिले में दो ब्लाक की समिति एवं देहरादून की नगर समिति का गठन भी हो चुका है। संगठन विस्तार के काम पर प्रदेश समिति की ओर से संतुष्टि जताई गई। बैठक में वक्ताओं ने मिशन 2014 की तैयारी का आह्वान किया। उत्तर काशी एवं टिहरी के जिला प्रभारी दिनेश पेटवाल ने अपने जिलों के संगठन विस्तार पर जानकारी दी। हरिद्वार और पौड़ी के जिला प्रभारी हरेंद्र बिष्ट ने भी कहा कि दोनों जिलों में लगभग सभी ब्लॉक्स में समिति का गठन हो चुका है और गांवों में ग्राम सभा के गठन का काम तेजी से चल रहा है।
देहरादून जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं के अनुरोध पर प्रदेश प्रवक्ता सतीश शर्मा ने कहा कि जल्दी ही देहरादून जिले की टीम का विस्तार एक आम बैठक में किया जाएगा और देहरादून जिले के प्रवक्ता की नियुक्ति भी जल्द ही की जाएगी, तब तक यह जिम्मेदारी जिला सचिव संजय भट्ट संभाल रहे हैं। आम आदमी पार्टी की ओर से केंद्रीय रेल मंत्री पवन बंसल के रेल बजट को कोरी घोषणाओं का पिटारा बताया गया। पार्टी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री को चाहिए कि वो उन घोषणाओं पर ध्यान दें, जो उनके पूर्ववर्ती मंत्रियों ने की थीं, जो अब तक पूरी नहीं हुईं, चाहे वो लालू प्रसाद यादव के रूड़की-हरिद्वार लिंक रेल लाइन की बात हो या ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन की बात हो।
बैठक में सहारनपुर देहरादून लिंक लाइन का मसला भी उठाया गया, जिसका आश्वासन कई केंद्रीय नेता दे चुके हैं। इस लिंक के होने से देहरादून की दिल्ली से दूरी 12 घंटे से घटकर सिर्फ 6 घंटे रह जाएगी। सवाल उठाया गया कि कहीं ऐसा तो नहीं कि ये सरकार आम आदमी को दिल्ली से दूर ही रखना चाहती है? अजीब विडंबना है कि जिस प्रदेश में देश की पहली रेल चली हो, उस प्रदेश में 65 साल में भी रेलवे लाइन डबल नहीं की जा सकी है। आम आदमी पार्टी ने रेल मंत्री से प्रार्थना की है कि वो नई घोषणाएं न करके पुराने वादों को पूरा करने की कोशिश करें, वादों और दावों के इस दौर को क्रियांवयन की ओर लेकर जाएं तो देश की जनता पर रेल मंत्री का उपकार होगा।