स्वतंत्र आवाज़
word map

अनुराग जी थपलि‍याल तटरक्षक बल के नए महानि‍देशक

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 27 February 2013 10:35:54 AM

admiral anurag g thapliyal

नई दिल्ली। वाइस एडमि‍रल अनुराग जी थपलि‍याल कल भारतीय तटरक्षक बल के 20वीं महानि‍देशक का पदभार संभालेंगे। वे वर्तमान महानि‍देशक वाइस एडमि‍रल एमपी मुरलीधरन का स्‍थान लेंगे।
एडमि‍रल थपलि‍याल ने पहली जुलाई, 1977 को भारतीय नौ सेना में कमीशन प्राप्‍त करने के बाद वि‍भि‍न्‍न संचालन और नौवहन पदों पर कार्य कि‍या है। वे नौसंचालन और वि‍मान नि‍र्देशन वि‍शेषज्ञ हैं और उन्‍होंने वि‍भि‍न्‍न नौवहन पदों यथा आईएनएस अजय, खुखरी, ताबर और मैसूर की कमान संभाली। वाइस एडमि‍रल अनुराग जी थपलि‍याल ने पोलैण्‍ड में नौवहन अधि‍कारी के रूप में आईएनएस चीता और रूस में आईएनएस अजय तथा ताबर के कमान अधि‍कारी के रूप में कमीशन करने की असाधारण वि‍शि‍ष्‍टता प्राप्‍त की। फ्लैग ऑफि‍सर ने वि‍शाखापट्टनम में पूर्वी बेड़े के फ्लीट ऑपरेशन ऑफि‍सर के रूप में भी कार्य कि‍या है।
उन्‍होंने तट पर वि‍भि‍न्‍न चुनौतीपूर्ण और गौरवांवि‍त पदों पर भी कार्य कि‍या है। रीयर एडमि‍रल की पदोन्‍नति‍ पाने पर उन्‍होंने पूर्वी नौसेना कमान के मुख्‍यालय में चीफ ऑफ स्‍टाफ का पदभार संभाला और बाद में सूचना युद्ध कौशल एवं संचालन के सहायक नौसेनाध्‍यक्ष और पूर्वी बेड़े के फ्लीट कमांडर के रूप में कार्य कि‍या। इजीमाला में भारतीय नौसना अकादमी के कमांडेंट के पद पर कार्य समय उनकी वाइस एडमि‍रल के रूप में पदोन्‍नति ‍हो गई।
एडमि‍रल थपलि‍याल अमरीका स्‍थि‍त नेवल वार कॉलेज और वलिंगटन स्‍थि‍त डि‍फेंस सर्विसेज स्‍टाफ कालेज के छात्र रहे हैं। उन्‍होंने भौति‍क वि‍ज्ञान और रक्षा अध्‍ययन में दो स्‍नातकोत्‍तर डि‍ग्रि‍यां भी प्राप्‍त कीं। फ्लैग आफि‍सर को अति‍ वि‍शि‍ष्‍ट सेवा पदक से भी सम्‍मानि‍त कि‍या गया। वे भारतीय तटरक्षक बल के महानि‍देशक बनने से पहले रक्षा मंत्रालय के समन्‍वि‍त मुख्‍यालय में चीफ ऑफ पर्सनल थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]