स्वतंत्र आवाज़
word map

कॉर्पोरेट शासन प्रणाली जवाबदेह बने-नायडू

भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान का राष्ट्रीय सम्मेलन

'किसानों की आय में वृद्धि समय की आवश्‍यकता'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 17 March 2018 01:31:20 PM

m. venkaiah naidu

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा है कि कॉर्पोरेट शासन प्रणाली अधिक पारदर्शिता, नैतिक व्यवहार और जवाबदेह देने वाली होनी चाहिए। वे भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान के 58वें राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे। उपराष्ट्रपति ने कहा कि‍ कोई भी विकास तब तक सार्थक नहीं कहा जा सकता, जबतक उसमें कृषि क्षेत्र की जरूरतों को शामिल नहीं किया जाता है। उन्होंने किसानों की आय बढ़ाने में मददगार साबित होने वाले छह संभावित उपाय सुझाए और कहा कि इस तरह के उपायों को यदि पूरी ईमानदारी के साथ क्रियांवित किया गया तो 2022 तक किसानों की आय निश्चित रूपसे दोगुनी हो जाएगी। उनके सुझाए गए उपायों में-उच्च मूल्य वाले फसलों और उद्यमों के लिए कृषि गतिविधियों का विविधीकरण, उत्पादकता को दोगुना करने के लिए सिंचाई की सुविधा में सुधार, प्रतिस्पर्धी बाजारों के माध्यम से किसानों के लिए उनके उत्‍पादों के लिए बेहतर मूल्य और मूल्य श्रृंखला तथा कृषि उत्‍पादों के स्‍थानीय स्‍तर पर खपत के लिए बेहतर तालमेल, प्रौद्योगिकी उन्नयन और खेती से किसानों का गैर कृषि व्यवसायों में स्थानांतरण करना शामिल है।
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा कि भारत सरकार 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने के लिए हर संभव उपाय कर रही है। उन्‍होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा सरकार की सर्वोच्‍च प्राथमिकता वाली नीतियों में से एक है और किसानों की आय दोगुना किया जाना समय की आवश्‍यकता है। उन्होंने कहा कि आईसीएआई जैसे पेशेवर निकायों की भूमिका धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई में सबसे आगे होनी चाहिए। उपराष्‍ट्रपति ने सनदी लेखाकारों से कहा कि कॉर्पोरेट प्रशासन प्रणाली में अधिक पारदर्शिता, नैतिक व्‍यवहार और जवाबदेही लाने में वे बहुत मददगार साबित हो सकते हैं। वेंकैया नायडूने कहा कि सनदी लेखाकारपरिसंपत्तियों, देनदारियों, शेयरों और संपत्तियों के सही मूल्यांकन के जरिए निवेशकों को सही वित्तीय निर्णय लेने और विनियामक दायित्वों को पूरा करने में मददकर प्रत्‍यक्ष विदेशी नि‍वेश को गति देने में सहायक बन सकते हैं। उन्‍होने कहा कि वस्‍तु एवं सेवाकर जीएसटी कानून में मुनाफाखोरी रोधी धारा शामिल करके उपभोक्‍ताओं को कर में कटौती या इनपुट टैक्स क्रेडिट का लाभ सुनिश्चित किया गया है।
वेंकैया नायडू ने कहा कि केंद्र सरकार कानूनों और प्रक्रियाओं को सरल बनाने और उनकी समीक्षा करने का काम कर रही है, कारोबार सुगमता सूचकांक निजी व्यवसायियों के लिए अनुकूल निवेश माहौल का संकेत देने वाला सरकार का लोकप्रिय प्रतिमान बन गया है। उन्होंने कहा कि अपने चुने हुए क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करना युवाओं का लक्ष्‍य होना चाहिए और अगले पांच साल में सभी लोगों को ऐसे सकारात्मक परिवर्तनों के लिए काम करना चाहिए, जिससे भारत दुनिया के अन्‍य देशेां के लिए प्रेरणा बन सके। उपराष्‍ट्रपति‍ ने कहा कि वर्ष 2022 इस नज़रिए से बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि भारत अपनी स्‍वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मनाएगा। इस अवसर पर कानून, विधि तथा कॉरपोरेट मामलों के राज्‍यमंत्री पीपी और गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]