स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 24 March 2018 03:42:18 PM
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को उनके शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर कहा कि भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत हमारे इतिहास की परिवर्तनकारी घटना है। उन्होंने कहा कि हर भारतीय को इस बात का गर्व है कि ये तीनों महान पुरुष हमारे देश से हैं, जिन्होंने अपनी युवावस्था में ही देश की सेवा में अपने जीवन का बलिदान कर दिया, ताकि दूसरे लोग एक स्वतंत्र और गरिमापूर्ण जीवन जी सकें।
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के शहादत दिवस पर हुए एक कार्यक्रम में भाग लिया, जिसमें उन्होंने कहा कि भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव हम सबके लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने कहा कि आज हम जिस आजादी का आनंद ले रहे हैं, उसे हासिल करने के लिए कई लोगों ने अपना बलिदान दिया है और उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, हम देश एवं देशवासियों के विकास और समृद्धि के लिए सदैव तत्पर हैं। हंसराज गंगाराम अहीर ने कहा कि हम शहीद दिवस पर उन सबको श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने देशसेवा में अपना बलिदान दिया है। उन्होंने इस मौके पर स्वाधीनता संग्राम और 1857 के आंदोलन का भी उल्लेख किया।
हंसराज गंगाराम अहीर ने कहा कि वह सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें स्वाधीनता सेनानियों के परिजनों के बीच आने का मौका मिला है, वे उनका सम्मान करते हैं। हंसराज गंगाराम अहीर को स्वाधीनता सेनानियों के परिजनों की ओर से कुछ मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा गया, जिसपर उन्होंने आश्वासन दिया है कि सरकार उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करेगी। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों ने उनके बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा सुविधा तथा उनके खुदके ठहरने के लिए दिल्ली में एक भवन बनाए जाने की भी मांग की। कार्यक्रम में सांसद प्रसन्न कुमार पटसनी, प्रसन्न आचार्य और नित्यानंद राय भी उपस्थित थे।