स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत में प्रतिभाओं को प्रोत्साहन-प्रभु

दिल्ली में हुई राउंडटेबल ऑफ इंवेस्ट इंडिया बैठक

विनियामकीय मुद्दों पर सरकारी विभागों से विमर्श

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 24 March 2018 04:04:29 PM

meeting of roundtable of invest india

नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने नई दिल्ली में हुई राउंडटेबल ऑफ इंवेस्ट इंडिया बैठक की अध्यक्षता की। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने इस अवसर पर कहा कि राउंडटेबल भारत में उन प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिए एक स्वमूल्यांकन की कवायद है, जो आर्थिक और देश के विकास के लिए अपने स्टार्टअप्स के माध्यम से शानदार कार्य कर रहे हैं। बैठक में ई-फार्मेसी, एनबीएफसी, मानव रहित आकाशीय वाहन और पेट्रोलियम की डोर टू डोर रिटेल डिलिवरी सेक्टर के स्टार्टअप्स सामने आ रहे कई विनियामकीय मुद्दों पर संबंधित मंत्रालयों और भारत सरकार के विभागों के साथ चर्चा हुई।
राउंडटेबल ऑफ इंवेस्ट इंडिया बैठक में ई-फार्मेसी प्लेटफॉर्म्स पर फार्मेसिस्ट की उपस्थिति, आरबीआई की एनबीएफसी के लिए आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाना, यूएवी सेक्टर के लिए मौजूदा दिशानिर्देशों में सुधार, जो फिलहाल ड्रोन के विनिर्माण की अनुमति नहीं देते और पेट्रोलियम की डोर टू डोर डिलिवरी के वाहनों से संबंधित विशेष मुद्दों पर व्यापक विचार-विमर्श हुआ। बैठक में डीआईपीपी सचिव रमेश अभिषेक, इंवेस्ट इंडिया के एमडी और सीईओ दीपक बगला, आरबीआई, सेबी, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारतीय औषधि महानियंत्रक, वित्त मंत्रालय, आर्थिक कार्य मंत्रालय, नागर विमानन मंत्रालय और डीजीसीए के अधिकारी भी मौजूद थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]