स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 28 March 2018 01:47:31 PM
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन, परमाणु ऊर्जा तथा अंतरिक्ष विभाग में राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग, नौवहन एवं जल संसाधन तथा नदी विकास एवंगंगा संरक्षण मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकातकर उनके साथ जम्मू-कश्मीर में चल रही सड़क परियोजनाओं पर चर्चा की, जिसमें दो नए स्वीकृत राष्ट्रीय राजमार्गों, जिनमें छत्तरगाला सुरंग से होकर गुजरने वाले 170 किलोमीटर लंबे बसोहली-भदरवाह-डोडा राजमार्ग और थाथिरी-कहलजुगसर-किलोथरन-मंकन-चोचुल से हिमाचल प्रदेश को जोड़ने वाला राजमार्ग भी शामिल है।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यमंत्री को आश्वस्त करते हुए कहा है कि ये परियोजनाएं न केवल जम्मू-कश्मीर के लिए, बल्कि संपूर्ण देश के लिए अनूठी साबित होंगी और इनको समय पर पूरा करने के हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लिए कई अन्य परियोजनाओं को भी मंजूरी मिली है, जिनपर जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा। इनमें ऐतिहासिक जोजी ला पास परियोजना भी शामिल है। बातचीत के दौरान कटरा-अमृतसर-दिल्ली एक्सप्रेस रोड कॉरिडोर के बारे में भी विचार-विमर्श किया गया।