स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 01 March 2013 05:32:54 AM
नई दिल्ली। पांच अंतरदेशीय जलमार्ग राष्ट्रीय जलमार्ग घोषित किए गए हैं। अगले वित्त वर्ष 2013-14 के केंद्रीय बजट के प्रस्तावों में पांच अंतरदेशीय जलमार्गों को राष्ट्रीय जलमार्ग घोषित करते हुए वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि जल संसाधन मंत्री असम में बराक नदी के लखीपुर-भांगा हिस्से को छठा राष्ट्रीय जलमार्ग घोषित करने के लिए संसद में विधेयक पेश करेंगे। उन्होंने कहा कि जलमार्गों, सड़कों और बंदरगाहों को जोड़ने के लिए एक ग्रिड बनाने के वास्ते तैयारी कार्य चल रहा है। राष्ट्रीय जलमार्गों में ड्रेजिंग सहित पूंजीगत कार्यों के लिए 12वीं योजना में पर्याप्त राशि रखी गई है। इसका उद्देश्य राष्ट्रीय जलमार्गों के रास्ते बड़ी कार्गो नौकाओं के आने-जाने को सुगम बनाना है। इसके लिए नौका संचालकों से स्पर्धात्मक बोलियां आमंत्रित की जाएंगी। जल परिवहन का पहला अनुबंध पश्चिम बंगाल में हल्दिया से फरक्का के लिए किया गया है।