स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 2 April 2018 03:46:05 PM
लखनऊ। सनातन महासभा की ओर से 41वीं आदि गंगा मां गोमती महाआरती और सनातन सद्भावना सम्मेलन का आयोजन हनुमान सेतु के पास सनातन घाट झूलेलाल वाटिका में किया गया। श्रीहनुमान जयंती पर 108 हनुमान चालीसा पाठ के साथ ही बच्चों ने हनुमानजी की शोभायात्रा भी निकाली। स्वामी शिवानंद महाराज, सनातन श्रुति महाराज, आनंद नारायण महाराज, स्वामी मुरारीदास और अमरनाथ मिश्र के सानिध्य में मंगलाचरण, स्वस्तिवाचन और शंखनाद के साथ 11 मंचों से हनुमानजी के रूपमें बच्चों ने मां गोमती की आरती की। सम्मेलन के संयोजक डॉ प्रवीण ने बताया कि हनुमान चालीसा का विशेष पाठ करके अखंड सनातन भारत के निर्माण की प्रार्थना की गई।
सनातन सद्भावना सम्मेलन में बच्चों ने सरस्वती वंदना के साथ देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसमें विशेष रूपसे स्वरा त्रिपाठी, बागीशा पंत, अदिति बिष्ट ने प्रस्तुति दी। इस अवसर पर स्वामी सनातन श्रुति, अमरनाथ मिश्र, वरिष्ठ समाजसेवी सोनू यादव, डॉ मानसी द्विवेदी, आशीष अग्रवाल को सनातन शिरोमणि सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ब्रजभूषण राजपूत, भारतभूषण गुप्ता, विश्वास सिंह, अभिजीत सिंह, मनोज सिंह, आशा सिंह, राजीव शुक्ल, हेमलता त्रिपाठी, डॉ रूबी सिन्हा, विकास मिश्र, कमल कपूर, अजय मिश्र, अमित कंछल, प्रभात वर्मा, वेद सचान की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम का संचालन संतोष पांडेय और पवन सिंह ने किया।