स्वतंत्र आवाज़
word map

डॉ जितेंद्र सिंह से मिले मेघालय के मुख्यमंत्री

राज्य की विकास परियोजनाओं और कार्यक्रमों पर चर्चा

'पूर्वोत्तर में घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने पर विशेष जोर'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 3 April 2018 02:55:48 PM

dr. jitendra singh and chief minister of meghalaya

नई दिल्ली। मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास, प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन, परमाणु ऊर्जा तथा अंतरिक्ष राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह से भेंट की और राज्य की विकास परियोजनाओं एवं कार्यक्रमों पर उनके साथ विस्तार से चर्चा की। बैठक में डॉ जितेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा से कहा कि पहली प्राथमिकता शिलांग हवाई अड्डे का उन्नयन है। उन्होंने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि शिलांग पहले असम की राजधानी थी, परंतु अभीतक नगर के पास एक पूर्ण और आधुनिक हवाई अड्डा नहीं है। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर मंत्रालय हवाई पट्टी के विस्तार की परियोजना को धनराशि उपलब्ध करा रहा है, जिसके लिए नागरिक विमानन मंत्रालय के सक्रिय सहयोग की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि राज्य में पर्यटन सहित अन्य क्षेत्रों के विकास के लिए यह आवश्यक है।
राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि मेघालय में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं और नरेंद्र मोदी सरकार ने पूर्वोत्तर क्षेत्र के विकास पर विशेष ध्यान दिया है। उन्होंने घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री को सुझाव देते हुए कहा कि राज्य में पांच सितारा होटल निर्माण के लिए होटल श्रृंखलाओं से बातचीत की जा सकती है। डॉ जितेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा को जानकारी दी कि पूर्वोत्तर मंत्रालय ने आईआईएम शिलांग में एपीजे अब्दुल कलाम स्टडी सेंटर की स्थापना की है, जहां पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने अंतिम सांस ली थी।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]