स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 3 April 2018 03:03:12 PM
लखनऊ/ नई दिल्ली। सिडबी ने अपना स्थापना दिवस संपर्क, संवाद, सुरक्षा और संप्रेषण दिवस के रूपमें मनाया। सिडबी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मोहम्मद मुस्तफा ने लखनऊ में बैंक मुख्यालय से अनेक पहलों का शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि यह अपने अंतर्मन में झांकने और सही दिशा एवं विकास के लिए अपनी रणनीति को नए सिरे से तैयार करने का अवसर है। उन्होंने ‘एमएसएमई संपर्क कार्यक्रम’ का शुभारंभ करते हुए बैंक अधिकारियों का आह्वान किया कि वे एमएसएमई में अपने पूरे कार्य दिवस का उपयोग इन उद्यमों में निहित अवसरों, चुनौतियों एवं संबंधित परितंत्र को समझने के लिए उनसे संपर्क साधने में करें, ताकि उनके कामकाज में सहूलियत सुनिश्चित करने के लिए संभावित उपायों को समझा जा सके।
सिडबी के चेयरमैन मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि सिडबी का सृजन इसी उद्देश्य से हुआ है और क्षेत्रीय स्तर पर उनकी पैठ के साथ-साथ उनकी चुनौतियों को समझना इस संगठन की सच्ची भावना है। उन्होंने कहा कि सिडबी ने सीधे ऋण प्रदान करने यानी एमएसएमई को विकास सहायता-लगभग 8.12 प्रतिशत की ब्याज दरों के साथ ‘स्माइल’ ऋणों का शुभारंभ एवं रेजीडेंट प्रतिनिधि कार्यालयों के जरिए इसकी पैठ बढ़ाना से लेकर नीतिगत हिमायत यानी एमएसएमई की अपेक्षाओं को जानने के लिए क्रिसिडेक्स एवं एमएसएमई की सेहत पर नज़र रखने वाले एमएसएमई पल्स का शुभारंभ जैसे अनेक कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों के लिए बैंक एश्योरेंस सेवाओं के शुभारंभ के रूपमें एक और नया कदम उठाया गया है, न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के साथ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए गए हैं और दो एमएसएमई को बीमा पॉलिसियां जारी की गई हैं, इस तरह सिडबी एक ही स्थान पर कई समाधान उपलब्ध कराने वाले निकाय के रूपमें उभर रहा है।
मोहम्मद मुस्तफा ने सिडबी की संशोधित वेबसाइट को लांच करते हुए कहा कि यह इस साइट की नए सिरे से परिकल्पना करने का एक प्रयास है, ताकि एमएसई के परितंत्र में व्यापक बदलाव लाने के उद्देश्य से सिडबी के नए जीवंत स्वरूप को प्रतिबिंबित किया जा सके। सिडबी की संशोधित वेबसाइट का लिंक www.sidbi.in है। उन्होंने कहा कि सिडबी के विभिन्न रणनीतिक कदमों से जुड़ी सटीक जानकारियां सुलभ कराने के अलावा यह संपर्करहित ऋण प्लेटफॉर्म के रूपमें अपनी अन्य पेशकश के जरिए एमएसएमई के आकांक्षी उद्यमियों के लिए व्यापक संभावनाओं को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि संपर्करहित ऋण प्लेटफॉर्म को इस वेबसाइट पर जल्द ही सुलभ कराए जाने की संभावना है। उन्होंने बैंकों के संशोधित ऋण पोर्टल www.udyamimitra.in पर आभासी सहायक ‘समृद्धि’ को भी लांच किया, यह चौबीसों घंटे आकांक्षी उद्यमियों के मानक सवालों का उत्तर पोर्टल पर उपलब्ध कराएगा।
सिडबी के चेयरमैन ने बैंक ऑफ बड़ौदा और आईडीबीआई बैंक के साथ साझेदारी में पेश एक भरोसेमंद किट भी लांच की। उन्होंने कहा कि यह वित्तीय साक्षरता से परे एक महत्वपूर्ण कदम है और स्वयं में निहित उद्यमिता के साथ-साथ बैंकर एवं बैंकिंग से अवगत होने के उद्देश्य से आकांक्षी एवं मौजूदा उद्यमियों के लिए एक भरोसेमंद गाइड है, इसमें विभिन्न बातों का उल्लेख किया गया है, जैसेकि बैंकर को क्या-क्या चीजें चाहिए, बैंकों के साथ संवाद कैसे करें, किन-किन बातों का ध्यान रखें, क्या करें और क्या न करें इत्यादि। मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि आने वाले वर्ष में और भी ऐसे अनेक कदम उठाए जाएंगे, जिनसे एमएसएमई क्षेत्र पर व्यापक सकारात्मक असर पड़ेगा।