स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 3 April 2018 03:25:30 PM
लखनऊ। राज्यपाल राम नाईक ने राजभवन में एक समारोह में कौशल किशोर शर्मा को उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के सदस्य पद की शपथ दिलाई। कौशल किशोर शर्मा एनटीपीसी के अधिकारी रहे हैं। गौरतलब है कि देश दीपक वर्मा की राज्यसभा में तैनाती होने के बाद से उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष का पद रिक्त हो गया था। राज्य सरकार ने 19 मार्च को विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष पद पर राजप्रताप सिंह की नियुक्ति की है, जो वर्तमान में कृषि उत्पादन आयुक्त और बेसिक शिक्षा विभाग में अपर मुख्य सचिव के पद पर तैनात हैं। राजप्रताप सिंह औपचारिकताएं पूरी होने के बाद अध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण करेंगे।
उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के वरिष्ठ सदस्य एसके अग्रवाल अबतक अध्यक्ष पद के दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। विद्युत नियामक आयोग में राज्य सरकार ने अध्यक्ष सहित दो सदस्य नामित किए थे। इस अवसर पर राज्यपाल की प्रमुख सचिव जूथिका पाटणकर, प्रमुख सचिव ऊर्जा आलोक कुमार, विद्युत नियामक आयोग के सचिव संजय श्रीवास्तव, ऊर्जा विभाग एवं नियामक आयोग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। शपथ ग्रहण कार्यक्रम का संचालन प्रमुख सचिव ऊर्जा आलोक कुमार ने किया।