स्वतंत्र आवाज़
word map

भारतीय सेना व एचडीएफसी बैंक में करार

रक्षा वेतन पैकेज पर सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर किए गए

सैन्‍यकर्मियों वेतनभोगियों व परिजनों को मिलेगा लाभ

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 4 April 2018 01:05:58 PM

consent on defense pay package between indian army and hdfc bank

नई दिल्ली। भारतीय सेना और एचडीएफसी बैंक के बीच रक्षा वेतन पैकेज विषय पर आधारित एक सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर किए गए हैं। भारतीय सेना और एचडीएफसी के बीच 2011 में पहले सहमति पत्र पर हस्‍ताक्षर हुए थे और 13 मार्च 2015 में इस सहमति पत्र का नवीनीकरण किया गया था। वर्तमान सहमति पत्र सैन्‍यकर्मियों, पेंशनभोगियों और परिजनों की आवश्‍यकताओं को ध्‍यान में रखकर तैयार किया गया है। हस्‍ताक्षर कार्यक्रम की अध्‍यक्षता मुख्‍य निदेशक (एमपी तथा पीएस) लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी ने की। कार्यक्रम में एचडीएफसी बैंक की सरकारी व्‍यापार और शाखा बैकिंग की प्रमुख स्मिता भगत और गणमान्‍य व्‍यक्ति उपस्थित थे।
गौरतलब है कि भारतीय सेना का वर्तमान समय में वेतन पैकेज के संदर्भ में 11 सरकारी और निजी क्षेत्र के बैंकों के साथ समझौता है। सैन्‍यकर्मियों, वेतनभोगियों एवं परिजनों की जरूरतों के उपयुक्‍तता और उपयोगिता के अनुसार सहमति पत्र का नवीनीकरण किया जाता है। सहमति पत्र के अंतर्गत सैन्‍यकर्मियों को व्यक्तिगत दुर्घटना और स्‍थायी अपंगता होने पर 30 लाख रुपये का निःशुल्‍क बीमा, आश्रित बच्‍चे की शिक्षा के लिए एक लाख रुपये प्रतिवर्ष की दर से चार वर्ष तक शिक्षा सहायता और निःशुल्‍क आवेदन के साथ व्‍यक्तिगत ऋण एवं वाहन ऋण की सुविधा दी जाती है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]