स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Thursday 5 April 2018 04:16:16 PM
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में सांसदों के लिए वेस्टर्न कोर्ट एनेक्सी में नवनिर्मित अस्थायी निवास का उद्घाटन करते हुए कहा है कि यह भवन सांसदों को अस्थायी निवास प्रदान करेगा। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर परियोजना को पूरा करने में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सुमित्रा महाजन हमेशा सांसदों की भलाई के प्रति तत्पर रहती हैं, उन्होंने इस परियोजना पर विशेष ध्यान दिया, जिससे उनका विशेष सरोकार दृष्टिगत होता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह परियोजना निर्धारित समय और लागत में पूरी हुई है, इस परियोजना के निर्माण में लगे सभी व्यक्तियों को बधाई!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब नए संसद सदस्य निर्वाचित होते हैं तो उन्हें होटलों में रहना पड़ता है और यह समाचार सुर्खियों में रहता है। उन्होंने कहा कि यह बात अक्सर भुला दी जाती है कि कुछ व्यक्ति निर्धारित समय से अधिक समय तक रुके रहते हैं। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर बाबासाहेब डॉ भीमराव रामजी आंबेडकर का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र सरकार उनके दिखाए रास्ते पर चल रही है, बाबासाहेब के विचारों का मुख्य बिंदु आपसी एकता और सद्भाव है। उन्होंने कहा कि निर्धनतम लोगों के लिए कार्य करना उनकी सरकार का मिशन है। प्रधानमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि 13 अप्रैल को बाबासाहेब डॉ भीमराव रामजी आंबेडकर की जयंती पर उनके महापरिनिर्वाण स्थल 26 अलीपुर रोड नई दिल्ली में उनके स्मारक का उद्घाटन किया जाएगा। उन्होंने बाबासाहेब के नाम पर कुछ लोगों द्वारा राजनीति किए जाने की कड़ी निंदा भी की।