स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 7 April 2018 11:51:04 AM
लखनऊ। कोरिया गणराज्य के राजदूत शिन बॉन्गकिल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के साथ दक्षिण कोरिया के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक संबंध हैं और प्रदेश सरकार इन रिश्तों को और अधिक मजबूत बनाते हुए आर्थिक क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री और कोरिया गणराज्य के राष्ट्रपति ने दोनों देशों की जनता के बीच संपर्कों को बढ़ाने पर अधिक बल दिया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार, कोरिया गणराज्य से द्विपक्षीय संबंधों को और सुदृढ़ कर रही है, वर्ष 2015 में उनकी कोरिया गणराज्य की यात्रा से इन रिश्तों को नई ऊंचाई मिली है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरिया गणराज्य और उत्तर प्रदेश के बीच पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं, भगवान बुद्ध के जीवन से जुड़े कपिलवस्तु, कुशीनगर, कौशाम्बी, सारनाथ और श्रावस्ती जैसे स्थान उत्तर प्रदेश में हैं, इसके अलावा अयोध्या में क्राक क्लैन सोसाइटी ने एक स्मारक बनवाया है, जहां कोरिया गणराज्य से प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं। ज्ञातव्य है कि कोरिया गणराज्य के किम लोगों का मानना है कि आज से लगभग दो हजार वर्ष पूर्व अयोध्या की एक राजकुमारी दक्षिण कोरिया गई थीं, जहां उनका विवाह राजा किम सूरो से हुआ था। वर्तमान में उनके वंशज क्राक क्लैन के सदस्य हैं, जिन्होंने अयोध्या में यह स्मारक बनवाया किया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अयोध्या में क्राक क्लैन सोसाइटी के स्मारक के समीप रानी हो की स्मृति में एक नवीन और भव्य स्मारक के निर्माण की राज्य सरकार की योजना है, जिससे प्रदेश के साथ कोरिया गणराज्य के रिश्ते और सुदृढ़ होंगे और पर्यटन गतिविधियों में वृद्धि होगी। मुख्यमंत्री ने इसके दृष्टिगत इस वर्ष नवंबर माह में दीपावली पर्व पर अयोध्या में राज्य सरकार के दीपोत्सव समारोह में शामिल होने के लिए राजदूत के माध्यम से कोरिया गणराज्य के विशिष्ट महानुभावों को आमंत्रित किया है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत और दक्षिण कोरिया के बीच आर्थिक एवं तकनीकी संबंधों को और आगे बढ़ाने की आवश्यकता है, इससे प्रदेश में निवेश आने के साथ-साथ यहां पर नौजवानों को रोज़गार के नए अवसर प्राप्त होंगे। उत्तर प्रदेश में कोरिया गणराज्य से निवेश आमंत्रित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की नीतियों के अनुरूप निवेशकों और उद्यमियों को हर संभव सुविधा और सहयोग प्रदान किया जाएगा। कोरिया गणराज्य के राजदूत बॉन्गकिल ने कहा कि उनका देश उत्तर प्रदेश के साथ अपने संबंधों को और व्यापक बनाने का इच्छुक है। उन्होंने मुख्यमंत्री को कोरिया गणराज्य की यात्रा के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि इससे कोरिया और उत्तर प्रदेश के बीच सहयोग और संपर्क बढ़ेगा। राजदूत बॉन्गकिल ने कहा कि कोरिया श्रावस्ती जनपद के विकास में सहयोग प्रदान करेगा, साथ ही स्वच्छ भारत अभियान में भी भागीदारी निभाएगा। उन्होंने बताया कि वियतनाम के बाद कोरियाई कंपनी सैमसंग का सर्वाधिक निवेश उत्तर प्रदेश में होता है और एलजी कंपनी की भी यूपी में निवेश की योजना है।