स्वतंत्र आवाज़
word map

विपदाओं के बाद भी आगे जाना है-नाईक

राज्यपाल राम नाईक ने किया फिक्शन का विमोचन

दीपल सक्सेना का फिक्शन 'सीयू टूमॉरो एट नाइन'

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Sunday 8 April 2018 11:40:20 AM

governor ram naik released deepak saxena fiction

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने दीपल सक्सेना के फिक्शन ‘सीयू टूमॉरो एट नाइन’ का राजभवन में विमोचन किया। उल्लेखनीय है कि भारतीय सूचना सेवा 2015 बैच के अधिकारी दीपल सक्सेना आकाशवाणी में सहायक निदेशक समाचार के रूपमें कार्यरत थे। उनकी मृत्यु 30 दिसंबर 2017 को एक सड़क दुर्घटना में हुई थी। दीपल सक्सेना के माता-पिता ने राज्यपाल से पुस्तक का विमोचन उनकी जन्मतिथि 7 अप्रैल के दिन श्रद्धांजलि स्वरूप कराया। राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि यह कार्यक्रम एक गंभीर कार्यक्रम है, जो खुशियों में भी दुःख समेटे हुए है। उन्होंने कहा कि किसी के जीवन में इस प्रकार की घटना दर्दनाक होती है, पुत्र का निधन वेदना देने वाली बात है।
राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि दीपल सक्सेना की पुस्तक यह संदेश देती है कि ऐसी विपदाओं के बाद भी आगे जाना है, पुस्तक की भाषा अत्यंत सहज और सरल है। राम नाईक ने कहा कि लेखक की विशेषता होती है कि पाठक को लगे कि लेखक स्वयं बोल रहा है, पुस्तक का शीर्षक अत्यंत सामयिक और युवा पीढ़ी में जिज्ञासा जगाने वाला है। उन्होंने कहा कि वास्तव में यह पुस्तक परिस्थितियों को समझते हुए माता-पिता के लिए आगे बढ़ने का प्रयास है। पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में राज्यपाल का सम्मान तुलसी का पौधा व अंग वस्त्र देकर किया गया। इस दौरान जल निगम के अध्यक्ष जी पटनायक, दीपल सक्सेना के पिता चंद्र प्रकाश, माता रश्मि सक्सेना और पत्नी साक्षी माथुर व अन्य परिजन भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन दीपल सक्सेना के पिता चंद्र प्रकाश ने किया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]