स्वतंत्र आवाज़
word map

पशु चिकित्‍सा महासंघ की वेबसाइट लांच

कृषक समुदाय के उत्‍थान हेतु कार्य करने की अपील

पशु चिकित्‍सकों के तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 11 April 2018 03:57:01 PM

tarun sridhar launching the website of veterinary federation

नई दिल्ली। केंद्रीय पशु पालन, डेयरी और मत्‍स्य पालन विभाग में सचिव तरुण श्रीधर ने एक कार्यक्रम में पशु चिकित्‍सकों के लिए पशु चिकित्‍सा महासंघ की वेबसाइट का शुभारंभ किया। यह वेबसाइट खासतौर से पशुचिकित्‍सकों के लिए बनाई गई है। तरुण श्रीधर ने इस अवसर पर पशुचिकित्‍सकों से वेबसाइट को जानकारी साझा करने और डाटाबेस तैयार करने के एक प्रभावी मंच के तौर पर विकसित करने का अनुरोध किया। उन्होंने पशु चिकित्‍सक महासंघ की किसानों की आमदनी दोगुना करने में पशुचिकित्‍सकों की भूमिका विषय पर संगोष्ठी को भी संबोधित किया। पशु चिकित्‍सा महासंघ की वेबसाइट का लिंक www.veterinariansection.in है।
सचिव तरुण श्रीधर ने पशुओं में रक्‍तस्राव का खतरा पैदा करने वाले सेप्टिक संक्रमण तथा मुंह और खुर की बीमारी से बचाव के लिए संयुक्‍त रूपसे टीका विकसित करने के लिए सभी पक्षों के प्रतिनिधियों को शामिल करते हुए एक समिति के गठन पर सहमति जताई। उन्होंने भारतीय पशुचिकित्‍सक परिषद से संबंधित मुद्दों पर ध्‍यान देने और इससे निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाने का आश्‍वासन दिया। पशुपालन विभाग के आयुक्‍त डॉ सुरेश एस हुन्‍नअप्‍पागेाल ने विभाग की परियोजनाओं और पशु चिकित्‍सकों की भूमिका पर प्रकाश डाला एवं कृषक समुदाय के उत्‍थान के लिए समर्पण के साथ काम करने की अपील की। उन्‍होंने कृत्रिम गर्भाधान और भ्रूण प्रत्‍यारोपण के क्षेत्र में पशु चिकित्‍सकों के तकनीकी ज्ञान को और उन्‍नत बनाने पर जोर दिया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]