स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 13 April 2018 03:42:39 PM
नई दिल्ली। रेलवे बोर्ड का 63वां रेलवे सप्ताह कार्यक्रम नई दिल्ली में रेल भवन में हुआ, जिसकी अध्यक्षता रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने की और वित्तवर्ष 2017-18 के दौरान उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए रेलवे बोर्ड के पदाधिकारियों को मेरिट प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार प्रदान किए। अश्विनी लोहानी ने रेलवे बोर्ड के ईआरबी-III और टीसी-I सेक्शन को रनिंग एफिशिएंसी शील्ड प्रदान की, जिनका चयन दक्षता के उच्च मानकों को बनाए रखने, मामलों के त्वरित निपटान और अभिलेखों का रखरखाव उत्कृष्ट ढंग से करने के लिए ‘बेस्ट केप्ट सेक्शन’ के रूपमें किया गया है। इसके अलावा उत्कृष्ट ढंग से रखरखाव सुनिश्चित करने वाले दो अन्य अनुभागों को मेरिट प्रमाण पत्र एवं नकद पुरस्कार प्रदान किए गए।
रेलवे बोर्ड के 69 पदाधिकारियों को वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए मेरिट प्रमाण पत्र एवं नकद पुरस्कार प्रदान किए गए, इसके अलावा बावन खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार और दस सांस्कृतिक कलाकारों को अंतर मंत्रालय और अखिल भारतीय सिविल सेवा प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नकद पुरस्कार दिए गए। तीन नकद पुरस्कार रेल भवन के बागवानी कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिए गए। रेलवे इंजीनियर रेजीमेंट चंडीगढ़ को सर्वोत्तम रेलवे इंजीनियर रेजीमेंट के लिए चेयरमैन रेलवे बोर्ड ट्रॉफी दी गई। इस अवसर पर रेलवे बोर्ड के सचिव रंजनेश सहाय, रेलवे बोर्ड के सदस्य और वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।