स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 16 April 2018 03:27:21 PM
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने बुलंदशहर में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में भाग लिया, जिसमें अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, पुलिस महानिरीक्षक मेरठ रेंज, जनपद बुलंदशहर के राजपत्रित अधिकारी और थाना प्रभारी भी शामिल हुए। पुलिस महानिदेशक ने बैठक में कहा कि वर्तमान परिस्थिति में अपराध की जटिलता एवं उसके आयामों में परिवर्तन हुआ है, आधुनिक तकनीक ने हमारे व्यवहार, पुलिसिंग, व्यक्तित्व एवं दिनचर्या को एक नया रूप दिया है, हम जनता की सतत निगरानी में हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपनी मनोवृत्ति एवं कार्यशैली में परिवर्तन लाने की आवश्यकता है, हमारी कार्यप्रणाली निष्पक्ष, संवेदनशील एवं पारदर्शी होनी चाहिए।
पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने अधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश देते हुए कहा है कि पुलिस अधिकारी सदैव जनता की समस्या सुलझाने के लिए उपलब्ध रहें, वे पीड़ित विशेष रूपसे महिला संबंधी अपराधों में संवेदनशीलता रखते हुए समय पर समुचित विधिक कार्रवाई करें, अपने दायित्वों के निर्वहन के साथ ही वे सामाजिक कार्यों में भी सहभागिता करें, फुट पेट्रोलिंग एवं जनता से संपर्क स्थापितकर बेहतर समन्वय कायम करें, सोशल मीडिया पर सक्रिय रहकर जनता की समस्याओं पर नज़र रखें और पुलिस की जनशक्ति का अधिकतम प्रयोग योजनाबद्ध तरीके से करें। उन्होंने कहा कि क्षेत्राधिकारियों को अपने क्षेत्र के सभी थानों की बेहतर जानकारी होनी चाहिए, डायल 100 की पीआरवी वाहनों को रूट चार्ट परिवर्तित कर रात्रि में 2 से 5 बजे के मध्य ऐसे क्षेत्र मे गतिशील रखना चाहिए, जिससे लोगों में सुरक्षा की भावना का एहसास हो और प्रत्येक माह ईमानदारी से 'महीने का पुलिस अधिकारी' के रूपमें योग्य पुलिसकर्मी का चुनाव किया जाए। ओपी सिंह ने जनपद बुलंदशहर के प्रत्येक थानों से चयनित 'महीने का पुलिस अधिकारी' को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। उन्होंने नवनिर्मित अपराध शाखा एवं रिज़र्व पुलिस लाइन में पुलिस ऑफिसर्स मेस का उद्घाटन एवं मोटर साइकिल स्क्वाड को भी झंडा दिखाकर रवाना किया।