स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Monday 16 April 2018 06:26:40 PM
देहरादून। उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय और दून विश्वविद्यालय ने आज यूटीयू परिसर में अंतर विश्वविद्यालयी स्तर पर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें यूटीयू, दून विवि, उत्तराखंड आयुर्वेद विवि और एचएनबी मेडिकल एजुकेशन विवि की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में दून विश्वविद्यालय की टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया, जिसमें अर्थशास्त्र विभाग के छात्र प्रकाश सिंह चौधरी और सौमी नौडियाल शामिल थे। दूसरे स्थान पर उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय, तीसरे स्थान पर एचएनबी उत्तराखंड मेडिकल एजुकेशन यूनिवर्सिटी और चौथे स्थान पर उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय की टीम रही।
उत्तराखंड के राज्यपाल डॉ केके पॉल ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूपमें विजेताओं को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उन्होंने प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और सर्टिफिकेट भी प्रदान किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का उद्देश्य छात्रों में नई बातों को जानने और समझने की जिज्ञासा पैदा करना है। उन्होंने कहा कि इसबार क्विज में सिर्फ उत्तराखंड से जुड़े प्रश्न ही पूछे गए, लेकिन अगली बार देशभर से अलग-अलग विश्वविद्यालयों की टीमों को आमंत्रित किया जाएगा, इससे प्रतियोगिता का स्वरूप राष्ट्रीय स्तर का होगा। कार्यक्रम में दून विवि के कुलपति डॉ सीएस नौटियाल, उत्तराखंड आवासीय विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एचएस धामी, उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार डॉ अनिता रावत, प्रोफेसर एचसी पुरोहित, प्रोफेसर हर्ष डोभाल, डॉ रीना सिंह, डॉ मुकेश बोरा, डॉ ललित चौधरी, मुकेश देवराड़ी और बड़ी संख्या में शिक्षक एवं छात्र मौजूद थे। कार्यक्रम में यूटीयू के कुलपति डॉ यूएस रावत ने धन्यवाद ज्ञापित किया।