स्वतंत्र आवाज़
word map

ऊर्जा खरीद की पायलट योजना लॉंच

नोडल एजेंसी तथा एग्रीगेटर की भी नियुक्ति हुई

ऊर्जा मांग को पुनर्जीवित करेगी पायलट योजना

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Monday 30 April 2018 06:39:45 PM

electrical energy

नई दिल्ली। भारत सरकार ने मध्यम अवधि के अंतर्गत तीन वर्ष के लिए कुल 2,500 मेगावॉट की ऊर्जा खरीद की पायलट योजना को लॉंच किया है। यह योजना उन विद्युत उत्पादकों के लिए है, जिनकी परियोजनाएं प्रारंभ हो चुकी हैं, परंतु उनसे ऊर्जा खरीद समझौता नहीं है। पीएफसी कंस्लटिंग लिमिटेड जोकि पीएफसी लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, को नोडल एजेंसी तथा पीटीसी इंडिया लिमिटेड को एग्रीगेटर नियुक्त किया गया है। पीटीसी इंडिया, ऊर्जा खरीद के लिए सफल निविदाकर्ताओं के साथ तीन वर्ष की मध्यम अवधि का ऊर्जा खरीद समझौता और विद्युत वितरण कंपनियों के साथ विद्युत आपूर्ति का समझौता करेगी।
ऊर्जा खरीद की पायलट योजना के तहत एक कंपनी को अधिकतम 600 मेगावॉट की ऊर्जा क्षमता आवंटित की जा सकती है। यह योजना, समझौता क्षमता के 55 प्रतिशत खरीद का आश्वासन देती है। तीन वर्ष के लिए ऊर्जा की दर निश्चित रहेगी और इसमें कोई वृद्धि नहीं की जाएगी। पीएफसी कंस्लटिंग लिमिटेड इस योजना के अंतर्गत मई 2018 के प्रथम सप्ताह तक निविदा आमंत्रित करेगी। निविदा की प्रक्रिया डीईईपी ई-बिडिंग पोर्टल पर संचालित की जाएगी। आशा की जाती है कि यह योजना ऊर्जा मांग को पुनर्जीवित करेगी। ऊर्जा की मांग में कमी ने उन बिजली उत्पादकों पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है, जिनके साथ ऊर्जा खरीद समझौता नहीं किया गया है। गौरतलब है कि ऊर्जा मंत्रालय ने 6 अप्रैल 2018 को मॉडल निविदा प्रपत्र, मॉडल पीएपीपी और मॉडल पीपीएसए जारी किया है। इस योजना के लिए 10 अप्रैल 2018 को दिशा-निर्देश जारी किए गए थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]