स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 02 March 2013 05:26:25 AM
लखनऊ। राजेंद्र नगर रेलवे लाइन के किनारे झुग्गी-झोपड़ी एवं कच्चे मकानों को बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के बुलडोजरों से तोड़ने आए नगर निगम के अधिकारियों को व्यापक जन विरोध के कारण वापस लौटना पड़ा। क्षेत्रीय विधायक रविदास मेहरोत्रा ने नगर निगम की कार्रवाई का जबरदस्त विरोध किया।
लखनऊ नगर निगम के अधिकारी राजेंद्र नगर रेलवे लाइन के पास स्थित मलिन बस्ती को तोड़ने पहुंचे तो वहां के निवासियों ने समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा को सूचना दी। मेहरोत्रा मौके पर पहुंच गए, वहां बड़ी संख्या में उपस्थित जनसमूह ने मेहरोत्रा की उपस्थिति में विरोध करना शुरू कर दिया। रविदास मेहरोत्रा ने कहा कि बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के क्षेत्र का एक भी मकान हम टूटने नहीं देगें।
मेहरोत्रा ने कहा कि नगर निगम जल निकासी, सफाई एवं जनसमस्याओं के समाधान के स्थान पर बुलडोजरों से गरीब कमजोर, असहाय, बेसहारा लोगों के मकान तोड़ने की कार्रवाई करेगा तो उसे बर्दाशत नहीं किया जाएगा और उसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। मेहरोत्रा ने नगर आयुक्त, जोनल अधिकारी सहित कई अधिकारियों से वार्ता की, इसके बाद नगर निगम ने मकान एवं दुकाने तोड़ने की कार्रवाई स्थगित कर दी और बुलडोजर वापस लौटे गए। विधायक के साथ पार्षद राजू दीक्षित, सपा नेता मुकेश राजपूत इमरान खान भारतीय, पवन मलोचा, अभिषेक निगम, अजय सिंह, राजेश सिंह,अजय बाजपेयी सहित बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे।