स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Wednesday 2 May 2018 01:40:25 PM
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में राज्यस्तरीय कौशल विकास प्रतियोगिता का दीप प्रज्जवलित करके उद्घाटन किया। राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि युवाओं के सही मार्गदर्शन के लिए कौशल विकास योजना एक मात्र उपाय है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016-17 में राज्य विश्वविद्यालय के 15,60,375 छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की गई है और केंद्रीय विश्वविद्यालय, सम-विश्वविद्यालय, निजी विश्वविद्यालय को जोड़कर यह संख्या और भी बढ़ जाती है, जिसका तात्पर्य है कि उत्तर प्रदेश में शिक्षित मानव संसाधन उपलब्ध है, जिसमें छात्राओं की 51 प्रतिशत भागीदारी है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की युवा ताकत का योग्य उपयोग हो और महिलाओं के लिए कौशल विकास स्पर्धा में विशेष स्थान चिन्हित करके उन्हें प्रोत्साहित किया जाए।
राज्यपाल राम नाईक ने युवा प्रतिभागियों को जीवन में सफलता प्राप्ति का मंत्र देते हुए कहा कि ‘सफल होना है कि जिद्द बनाकर प्रतिस्पर्धा में भाग लें’, स्वयं में कौशल विकास के साथ-साथ अपनी दृष्टि भी स्थापित करें, क्योंकि नई दृष्टि से नए रास्ते उपलब्ध होते हैं, छोटी-छोटी बातों पर भी ध्यान दें, इनका जीवन में बहुत महत्व होता है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश आबादी की दृष्टि की देश का सबसे बड़ा प्रदेश है और यहां बाज़ार की स्पर्धा को स्वीकार करना एक चुनौती है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का मार्ग प्रशस्त करने के लिए युवा आगे आएं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और कहा कि कौशल विकास युवाओं को हताशा से निकालकर आशा की किरण देने वाला कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि 20 लाख युवाओं को रोज़गार से जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि 350 तहसीलों में कौशल विकास केंद्र स्थापित हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिले उत्पाद या हुनर के लिए जाने जाते हैं और यहां मंच और ब्रांडिंग के लिए ईमानदारी से प्रयास होना चाहिएं। उन्होंने कहा कि सरकार ‘एक जिला एक उत्पाद’ की योजना के अंतर्गत उत्पादों को मंच प्रदान करके ब्रांडिंग करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में उपलब्ध संभावनाओं को रोज़गार में कैसे परिवर्तित किया जाए, इसपर विचार होना चाहिए।
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री चेतन चौहान ने राज्यस्तरीय कौशल प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में एनएसडीसी के प्रमुख जयंत कृष्णा ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में सचिव कौशल विकास भुवनेश कुमार और प्रबंध निदेशक प्रांजल यादव को सम्मानित किया गया। इस मौके पर अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, कौशल विकास राज्यमंत्री सुरेश पासी और बड़ी संख्या में युवा प्रतिभागी उपस्थित थे। कार्यक्रम में यमाहा इंडिया एवं सैमसंग कंपनी के बीच उत्तर प्रदेश से संबंधित एक समझौते का आदान-प्रदान हुआ।