स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Friday 11 May 2018 01:41:20 PM
नई दिल्ली। दक्षिण पश्चिम रेलवे ने वर्ष 2017-18 के दौरान ट्रेनों के संचालन से संबद्ध सुरक्षा के प्रमुख क्षेत्रों में सभी मंडलीय रेलवे के बीच सर्वश्रेष्ठ आंकड़े और जबरदस्त सुधार दर्ज किया। बेहतर सुरक्षा के लिए दक्षिण पश्चिम रेलवे के प्रयासों को मान्यता देते हुए रेलमंत्री पीयूष गोयल ने वार्षिक पुरस्कार समारोह में दक्षिण पश्चिम रेलवे को 2017-18 के लिए रेलमंत्री की सुरक्षा शील्ड प्रदान की है। दक्षिण पश्चिम रेलवे में दुर्घटनाओं की संख्या में भी कमी आई है।
दक्षिण पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक एके गुप्ता ने इस मौके पर कहा है कि सुरक्षा हमारी प्रथम और सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि दक्षिण पश्चिम रेलवे के ट्रेन परिचालन से जुड़े सभी कर्मचारियों की सामूहिक इच्छाशक्ति, कठोर और निरंतर प्रयासों से सुरक्षा में सुधार हुआ है। महाप्रबंधक एके गुप्ता ने कहा कि 'शून्य दुर्घटनाएं' के आदर्श वाक्य के साथ सुरक्षा कार्ययोजना तैयार की गई है, जिसे कड़ाई से लागू किया जा रहा है और समय-समय पर उसकी समीक्षा भी की जाती है।