स्वतंत्र आवाज़
word map

सम्मिलित रक्षासेवा परीक्षा के नतीजे घोषित

जन्‍मतिथि और शैक्षिक योग्‍यताओं की जांच अभी जारी

अंतिम परिणाम आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 16 May 2018 04:24:27 PM

union public service commission logo

नई दिल्ली। सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (II) 2017 के अंतिम परिणाम की घोषणा कर दी गई है। योग्‍यताक्रम में उन 192 (103+69+20) उम्‍मीदवारों की सूची जारी की गई है, जिन्‍होंने संघ लोक सेवा आयोग की नवंबर 2017 में हुई सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (II) और रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड के एसएसबी साक्षात्कारों के परिणाम के आधार पर भारतीय सैन्‍य अकादमी देहरादून के 145वें पाठ्यक्रम, भारतीय नौसेना अकादमी इजीमला केरल और वायुसेना अकादमी हैदराबाद में प्रशिक्षण पाठयक्रम अर्थात 204/एफ (पी) में प्रवेश हेतु अर्हता प्राप्‍त कर ली है। भारतीय सैन्‍य अकादमी के लिए भारत सरकार में यथासूचित रिक्‍तियों की संख्‍या 100 है, जिनमें एनसीसी 'सी' प्रमाणपत्र धारकों के लिए आरक्षित 13 रिक्‍तियां शामिल हैं। भारतीय नौसेना अकादमी इजीमला केरल कार्यकारी सामान्‍य सेवा केलिए 45 रिक्‍तियां हैं, जिनमें आरक्षित 6 रिक्‍तियां हैं और वायुसेना अकादमी हैदराबाद के लिए 32 रिक्‍तियां हैं।
संघ लोक सेवा आयोग ने भारतीय सैन्‍य अकादमी, भारतीय नौसेना अकादमी और वायुसेना अकादमी में प्रवेश के लिए 3701,2248 और 914 उम्‍मीदवारों को लिखित परीक्षण में अर्हक के रूपमें अनुशंसित किया था। अंतिम रूपसे अर्हक उम्‍मीदवार वे हैं, जो सेना मुख्‍यालय के एसएसबी परीक्षण के आधार पर अर्हक हुए हैं। इन सूचियों को तैयार करते समय स्‍वास्‍थ्‍य परीक्षा के परिणामों को ध्‍यान में नहीं रखा गया है। सेना मुख्‍यालय इन उम्‍मीदवारों की जन्‍मतिथि तथा शैक्षिक योग्‍यताओं की अभी जांच कर रहा है, अत: इस कारण से इन सभी उम्‍मीदवारों की उम्‍मीदवारी अनंतिम है। उम्‍मीदवारों से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी जन्‍मतिथि और शैक्षिक योग्‍यता आदि के संबंध में अपने दावे के समर्थन में अपने प्रमाणपत्रों की मूलप्रति के साथ इनकी अनुप्रमाणित छायाप्रतियां अपने प्रथम विकल्‍प के अनुसार सेना मुख्‍यालय, नौसेना मुख्‍यालय और वायुसेना मुख्‍यालय को भेज दें।
अभ्यर्थी के पते में किसी परिवर्तन की स्थिति में उम्‍मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे इसकी सूचना तत्‍काल सेना मुख्‍यालय, नौसेना मुख्‍यालय और वायुसेना मुख्‍यालय को भेजें। ये परिणाम संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्‍ध होंगे, तथापि उम्मीदवारों के अंक, अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी हेतु सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (II) 2017 के अंतिम परिणाम घोषित होने के पश्‍चात आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। वेबसाइट का लिंक http://www.upsc.gov.in है। किसी अतिरिक्‍त सूचना के लिए उम्‍मीदवार, संघ लोक सेवा आयोग कार्यालय के गेट ‘सी’ के निकट सुविधा काउंटर पर किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे के बीच व्यक्तिगत रूपसे अथवा दूरभाष संख्या 011-23385271, 011-23381125, 011-23098543 पर संपर्क कर सकते हैं।
सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (II) 2017 के उम्‍मीदवार हैं-भारतीय सैन्‍य अकादमी के विवेक थरकोटी अनुक्रमांक-0835719, देबासीस सारंगी अनुक्रमांक-0700749, आशीष राय अनुक्रमांक-0209914, मनीष राणा अनुक्रमांक-3509263, प्रभव राजवंशी अनुक्रमांक-0843756, रेगट्टे साई किरण रेड्डी अनुक्रमांक-0856625, परांजपे अश्विन मिलिंद अनुक्रमांक-0508698, जेवीएम श्रीकृष्‍ण मणिकांत पाणि अनुक्रमांक-1901273, अभिजीत शिवम अनुक्रमांक-0801142, अशिक कृष्‍ण कुमार अनुक्रमांक-1902173, आशीष कटारिया अनुक्रमांक-0820545,रजनी क्रुतिन विनोदकुमार अनुक्रमांक-0100428, विशाल कुमार चौहान अनुक्रमांक-0817213, विपुल डागर अनुक्रमांक-0848685, वरुण प्रताप अनुक्रमांक-0855632, पवन सिंह बिष्‍ट अनुक्रमांक-0862428, करण विनायक अनुक्रमांक-3500626, विनीत कुमार अनुक्रमांक-3518616, अमन सिद्धू अनुक्रमांक-0844612, समर्थ शुक्‍ला अनुक्रमांक-0853778, रोहित कुलश्रेष्‍ठ अनुक्रमांक-112980, शिवम शर्मा अनुक्रमांक-1401707, आकाश जयान अनुक्रमांक-1900726, वासवडा शिवम दक्षेश अनुक्रमांक-0507835, एसवी वरुण कुमार अनुक्रमांक-1003118, शुभम माथुर अनुक्रमांक-1110551, यंगलसेट्टी साई चरण अनुक्रमांक-1001330, शुभम कुमार सिंह अनुक्रमांक-1006492, साई शुभम अनुक्रमांक-0805244, रविंदर कटानिया अनुक्रमांक-1200770, अंशुमान सावंत अनुक्रमांक-0104597, विश्‍वास गिरधर अनुक्रमांक-3509217, चंद्र शेखर अनुक्रमांक-1203436, अनिल कुमार अनुक्रमांक-0866606, नीतीश कुमार हरिप्रसाद पाठक अनुक्रमांक-3901645, गौरव सांगवान अनुक्रमांक-0807821, वी अरविंद अनुक्रमांक-2402144, मृगांक सोनी अनुक्रमांक-3512825।
भारतीय सैन्‍य अकादमी के उम्मीदवारों में अभिनव त्‍यागी अनुक्रमांक-0858514, पाटिल हर्षराज सुनील अनुक्रमांक-0501487, शुभम भट्ट अनुक्रमांक-2607972, तनय अतुल कुमठेकर अनुक्रमांक-0510735, चैतन्‍य कौशल अनुक्रमांक-3500795, भूपेंद्र कुमार अनुक्रमांक-0840856, प्रणव वीर विक्रम सिंह अनुक्रमांक-0809851, तुषार सिंह पंवार अनुक्रमांक-1402200, अभिनव शर्मा अनुक्रमांक-2617005, उदय प्रताप सिंह मन्‍हास अनुक्रमांक-3511325, प्रणव गोपाल येओले अनुक्रमांक-0504038, शिरीश कुमार बरनवाल अनुक्रमांक-0861826, अभिषेक शुक्‍ला अनुक्रमांक-2610305, अनिमेश अग्निहोत्री अनुक्रमांक-3517732, अंकुश अनुक्रमांक-0827205, बीएनवी अभिशिक्‍त अनुक्रमांक-1404917, सूरज टी एस अनुक्रमांक-2400780, विशाल यादव अनुक्रमांक-1110226, अक्षय कुमार पंजवानी अनुक्रमांक-1410275, पुष्‍कल कुमार कश्‍यप अनुक्रमांक-4102897, आकाश ए एल अनुक्रमांक-0302274, जीवीपी प्रत्‍यूष अनुक्रमांक-1003157, विक्रांत दहिया अनुक्रमांक-0101555, दीपक शर्मा अनुक्रमांक-1110954, करमजीत सिंह बक्‍शी अनुक्रमांक-4100693, शौर्य राजपूत अनुक्रमांक-3509411, शिवम शर्मा अनुक्रमांक-0502364, दीप्‍तांशु शर्मा अनुक्रमांक-0501683, आयुष अहलावत अनुक्रमांक-0848238, सिद्धार्थ शर्मा अनुक्रमांक-1102193, कार्तिकेय मिश्रा अनुक्रमांक-0812543, कुमार गौरव अनुक्रमांक-0864298, बिचकर शुभम संतोष अनुक्रमांक-0500374, अ‍र्जुन सिंह अनुक्रमांक-5401317, श्रेयश एस हंचिनाल अनुक्रमांक-0500089, विनीत शर्मा अनुक्रमांक-3507190, करण प्रताप सिंह अनुक्रमांक-0823927, अभिजीत अनुक्रमांक-0515556।
भारतीय नौसेना अकादमी के उम्मीदवारों में हैं अतुल कुमार अनुक्रमांक-1411027, माधविंदर सिंह परमार अनुक्रमांक-1702750, अमित राठौड़ अनुक्रमांक-0511044, ब्रजेश कुमार अनुक्रमांक-0506316, अमित वर्मा अनुक्रमांक-3505213, आशीष शर्मा अनुक्रमांक-1405989, कृषादित्‍य सिंह कंवर अनुक्रमांक-0514539, मोहित गंजू अनुक्रमांक-0510639, जेरिल जॉन नैनन अनुक्रमांक-0511924, स्‍वर्णिम मिश्रा अनुक्रमांक-2605299, नवीन कुमार अनुक्रमांक-1114684, अमित भारद्वाज अनुक्रमांक-0803080, ललित कुमार अनुक्रमांक-0828449, आयुष कौशिक अनुक्रमांक-0401664, अंकित लथवाल अनुक्रमांक-0501529, सौरभ मलिक अनुक्रमांक-0808879, वेंकटेश आर अनुक्रमांक-1201691, महेश कुमार राजपूत अनुक्रमांक-0510407, अरुण सिंह शेखावत अनुक्रमांक-1108613, हर्षवर्धन कोठारी अनुक्रमांक-0845342, गुरव ओमकार अनंत अनुक्रमांक-0509193, शिखर चौधरी अनुक्रमांक-0836643, श्रेष्‍ठ भारद्वाज अनुक्रमांक-0813688, परीक्षित सलारिया अनुक्रमांक-3513105, गौरव सिंह अनुक्रमांक-0207368, संतोष कुमार थोटा अनुक्रमांक-0307508, रजत शाही अनुक्रमांक-2605514, मिक्‍की कुमार सिंह अनुक्रमांक-0823927।
वायुसेना अकादमी के उम्मीदवारों में हैं देबासीस सारंगी अनुक्रमांक-0700749, आशीष राय 0209914, रेगट्टे साई किरण 0856625, परांजपे अश्विन मिलिंद 0508698, अशिक कृष्‍ण कुमार 1902173, आशीष कटारिया 0820545, रजनी क्रुतिन विनोदकुमार 0100428, समर्थ शुक्‍ला 0853778, रोहित कुलश्रेष्‍ठ 1112980, चंद्रशेखर 1203436, वी अरविंद 2402144, अभिनव शर्मा 2617005, शिरीश कुमार बरनवाल 0861826, अभिषेक शुक्‍ला 2610305, बीएनवी अभिशिक्‍त 1404917, विशाल यादव 1110226, पुष्‍कल कुमार कश्‍यप 4102897, जीवीपी प्रत्‍यूष 1003157,कुमार गौरव 0864298 और बिचकर शुभम संतोष 0500374। नोट-प्रस्तुत रोल नंबरों को सावधानीपूर्वक लिखा गया है, तथापि अंतिम परिणाम अधि‌कृत वेबसाइट पर ही देखें। इसमें किसी त्रुटि के लिए हम जिम्मेदार नहीं हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]