स्वतंत्र आवाज़
word map

ट्राईफेड के 11वें निदेशक बोर्ड का पुर्नगठन

जनजातीय समुदाय का सशक्तिकरण सर्वोपरि-ट्राईफेड

रमेश चंद मीणा व प्रतिभा ब्रह्मा पदाधिकारी निर्वाचित

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 26 May 2018 02:23:22 PM

11th board of directors of trifed

नई दिल्ली। ट्राईबल कोऑपरेटिव मार्केटिंग डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की आमसभा आयोजित की गई, जिसमें 11वें निदेशक बोर्ड का पुर्नगठन किया गया और सर्वसम्मति से पदाधिकारी निर्वाचित किए गए। रमेश चंद मीणा ट्राईफेड के अध्यक्ष और प्रतिभा ब्रह्मा उपाध्‍यक्ष पद के लिए निर्वाचित हुईं। ट्राईफेड के प्रबंध निदेशक प्रवीर कृष्‍ण ने आशा व्‍यक्‍त की कि नए नेतृत्‍व में ट्राईफेड का जनजातीय समुदाय के सशक्तिकरण के मार्ग पर आगे बढ़ना जारी रहेगा। ट्राईफेड के अधिकारियों को संबोधित करते हुए अध्‍यक्ष रमेश चंद मीणा ने जनजातीय कार्यमंत्री जुआल ओराम का आभार व्‍यक्‍त किया और अधिकारियों से आग्रह किया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण के अनुरूप जनजातीय समुदाय के विकास के विभिन्‍न कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने में कोई कसर न छोड़ें।
ट्राईफेड के अध्यक्ष रमेश चंद मीणा ने कहा कि बोर्ड और ट्राईफेड के अधिकारियों के समन्वित प्रयासों से वन आधारित ग्रामीण अर्थव्‍यवस्‍था को वृद्धि और विकास के मार्ग पर आगे बढ़ाने के लिए परिवर्तन लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बोर्ड के नए निदेशक प्रवीर कृष्‍ण जनजातीय लोगों के उत्‍पादों के स्‍थायी और व्‍यापक विपणन समर्थन के जरिए देश के जनजातीय लोगों के समेकित विकास के ट्राईफेड के दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने और इस क्षेत्र में कार्यरत अन्‍य साझेदारों के साथ मिलकर जनजातीय समुदाय की आय बढ़ाने तथा उनके जीवन की गुणवत्‍ता में सुधार लाने के प्रति भी कटिबद्ध हैं।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]