स्वतंत्र आवाज़
word map

पूर्वोत्तर के छात्रों के लिए छात्रावास सुविधा

जेएनयू व बैंगलोर विवि में जल्‍द ही मिलेगा छात्रावास

पूर्वोत्तर मंत्रालय वहन करेगा इन योजनाओं का खर्च

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Friday 1 June 2018 01:30:03 PM

dr. jitendra singh

नई दिल्‍ली। केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास, प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, जन शिकायत एवं पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष विभाग में राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा है कि पूर्वोत्तर के छात्रों के लिए जवाहरलाल नेहरू विश्‍वविद्यालय नई दिल्‍ली और बैंगलोर विश्वविद्यालय में छात्रावास की सुविधा शीघ्र ही उपलब्‍ध होगी। डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्‍यों के छात्र बड़ी संख्‍या में बैंगलोर विश्वविद्यालय में दाखिला लेते हैं, इसलिए इसके परिसर में छात्रों की सुविधा के लिए होस्‍टल उपलब्‍ध कराने का निर्णय लिया गया है। उन्‍होंने बताया कि दो साल पहले बैंगलोर विश्वविद्यालय प्रबंधन से कुछ जमीन का अधिग्रहण किया गया था और होस्‍टल की इमारत का शिलान्‍यास हुआ था, अब इमारत का समस्‍त कार्य जल्‍द ही पूरा होने वाला है और आशा है कि होस्‍टल का संचालन जल्‍द ही शुरू हो जाएगा।
पूर्वोत्तर विकास राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू विश्‍वविद्यालय परिसर में भी छात्रावास हेतु जमीन का अधिग्रहण हो चुका है और जल्‍द ही यहां होस्‍टल की इमारत का काम पूरा हो जाएगा। उन्होंने बताया कि दोनों ही परियोजनाओं का खर्चा पूर्वोत्तर मंत्रालय वहन करेगा। डॉ जितेंद्र सिंह ने बताया कि दिल्‍ली के रोहिणी में भी जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है, वहां भी पूर्वोत्तर के छात्रों के लिए छात्रावास का निर्माण होगा, इससे मुख्‍यत: दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय के छात्रों को लाभ मिलेगा। उन्‍होंने बताया कि दिल्‍ली के द्वारका में भी तीन एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया है और वहां पर पूर्वोत्तर सम्‍मेलन सह सांस्‍कृतिक केंद्र बनाने का प्रस्‍ताव है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]