स्वतंत्र आवाज़
word map

मुख्यमंत्री ने किया शिकायतों का निस्तारण

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 05 March 2013 09:10:01 AM

vijay bahuguna

देहरादून। मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने सोमवार को सचिवालय स्थित बहुउद्देश्यीय सभागार हॉल में आम जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं, काफी तादात में आम जनता मिलन कार्यक्रम में शामिल हुई। मुख्यमंत्री ने समस्याओं को सुना और मौके पर ही उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे हमेशा ही अपने आवास पर आम जनता से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुनते हैं तथा उनके निराकरण हेतु अधिकारियों को निर्देश देते हैं। जिन लोगों से वहां पर मुलाकात नहीं हो पाती है, उनकी समस्याओं का समाधान जनता मिलन कार्यक्रम के माध्यम से किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वे प्रभारी मंत्री के साथ उत्तराखंड के जनपदों का व्यापक भ्रमण करेंगे तथा वहां पर भी जनता मिलन कार्यक्रम के माध्यम से आम जनता की समस्याओं का निराकरण करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सोमवार को जिन जरूरतमंदो को आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी गई है, उसका भुगतान उन्हें होली से पहले कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जनता के आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई हो, अधिकारियों को समयबद्धता के साथ कार्रवाई का विवरण उपलब्ध कराने को कहा गया है। प्राप्त शिकायतों व समस्याओं पर निर्धारित समय सीमा में कार्रवाई की जाएगी।
सोमवार को आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम मे मुख्य रूप से बीमारियों के इलाज, राजस्व व पुलिस वादों के साथ ही, सेवायोजन, स्थानांतरण, सड़क निर्माण, छात्रवृत्ति, पेंशन आदि की शिकायतें प्रमुखता से प्राप्त हुईं। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री तक अपनी बात पहुंचाने तथा अपनी समस्याओं पर शीघ्र कार्रवाई के आश्वासन से लोग संतुष्ट तो नज़र आए, किंतु उन शिकायतों पर प्रभावी कार्रवाई हो तभी प्रदेश की जनता में बहुगुणा सरकार का विश्वास कायम हो सकेगा, फिलहाल यह सरकार जनता में अपना विश्वास कायम रखने में पिछे दिखाई पड़ रही है
इस अवसर पर सचिव मुख्यमंत्री एसएस रावत, भास्करानंद, महानिदेशक सूचना विनोद शर्मा, अपर सचिव मुख्यमंत्री आरसी लोहनी, जिलाधिकारी वीवीआरसी पुरूषोत्तम, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केवल खुराना सहित सभी प्रमुख विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]