स्वतंत्र आवाज़
word map

उत्तर प्रदेश वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 05 March 2013 09:17:43 AM

vittvihin vidyalaya managers encompass

लखनऊ। वित्तविहीन विद्यालय के प्रबंधकों ने सोमवार को 12 सूत्री मांगों को लेकर झूले लाल पार्क हनुमान सेतु लखनऊ में विशाल धरना दिया और मुख्यमंत्री को 12 सूत्री मांगों का ज्ञापन भेजा। प्राथमिक व जूनियर स्तर पर संचालित निजी विद्यालयों की मान्यता के लिये निर्धारित कठिन मानक इस धरना आंदोलन के प्रमुख कारणों में एक है, जिसे पर्याप्त सरल बनाये जाने तक उत्तर प्रदेश वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ ने संघर्ष जारी रखने का निर्णय लिया है। उत्तर प्रदेश वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ एवं स्ववित्त पोषित विद्यालय प्रबंधक एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में हुए धरना प्रदर्शन में प्रदेश के अधिकांश जनपदों से प्रबंधकों ने भाग लिया। संघ के प्रदेश अध्यक्ष जय प्रकाश मिश्रा व आनंद द्विवेदी ने आगे कहा कि अखबार में छपे एक समाचार के अनुसार मानकों में जो ढील देने की बात चल रही है, वह नाकाफी है, मानकों को इतना आसान बनाया जाना चाहिए कि वर्तमान समय में प्रदेश में संचालित अधिकांश विद्यालय इन्हें पूरा कर मान्यता प्राप्त कर सकें।
स्ववित्त पोषित विद्यालय प्रबंधक एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहा कि उनके स्कूल निजी सीमित संसाधनों में कठिन परिश्रम के बल पर न्यूनतम शुल्क लेते हुए बच्चों को शिक्षित और संस्कारित कर समाज व राष्ट्र के लिए एक आदर्श नागरिक बनाने का कार्य करते हैं, उन पर आपराधिक मुकदमें दर्ज कराया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है, लखनऊ के 229 प्रबंधकों पर दर्ज मुकदमें तत्काल वापस लिया जाना चाहिए, उन्होंने यह भी कहा कि पहले से मान्यता प्राप्त विद्यालयों को फिर से मान्यता लेने हेतु बाध्य करना अनुचित है।
वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ के प्रदेश प्रवक्ता मस्तराज शाही ने कहा कि अखबारों में छपे समाचार के अनुसार गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर जुर्माना न लगाने, शिक्षण कक्षों का क्षेत्रफल कम करने आदि जैसे शासन के निर्णयों का स्वागत है, संगठन की शेष सभी मांगों को मानते हुए यथा शीघ्र शासनादेश जारी कराया जाना चाहिए। धरने बैठने वालों में लखनऊ के जितेंद्र त्रिपाठी, रामशंकर राजपूत, रितेश श्रीवास्तव, समरपाल, गोरखपुर महानगर के अच्युतानंद शाही, गोरखपुर जनपद के एमपी सिंह, महाराजगंज के अनूप चौधरी, देवरिया के नागेंद्र पाठक, कुशीनगर के शेषनाथ सिंह, बस्ती के सुधीर आनंद, आजमगढ़ के रमाकांत वर्मा, बलिया के ओपी यादव, मऊ के कैलाश सिंह, अंबेडकरनगर के कृष्णकांत दुबे, जौनपुर के डॉ रणविजय सिंह, गोंडा के हरीश श्रीवास्तव, अकबरपुर के किशनलाल, हाथरस के देवेंद्र गोयल, शाहजहांपुर के वीरेश सिंह, संघ की केंद्रीय टीम के पदाधिकारी विनोद तिवारी, सुनील पाल, राजेश सिंह, राजन सिंह, आशुतोष दूबे, महफूज खान एवं लखनऊ के पीयूष मिश्रा, शैलेश सिंह, सुरेश शुक्ला आदि उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]