स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Saturday 16 June 2018 01:04:45 PM
लखनऊ। राज्यपाल राम नाईक ने भारत ज्योति संस्था के भारतीय विषविज्ञान अनुसंधान संस्थान लखनऊ के प्रेक्षागृह में एक समारोह में किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति रहे डॉ केएम सिंह को भारत ज्योति एवं लक्ष्मीरमण आचार्य लाइफटाइम अचींवमेंट अवार्ड, भारतीय विषविज्ञान अनुसंधान संस्थान लखनऊ के निदेशक प्रोफेसर अलोक धवन, किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एमएलबी भट्ट, लखनऊ विश्वविद्यालय की प्रोफेसर कविता रस्तोगी, महिला एवं समाज कल्याण के क्षेत्र में कार्य करने वाली वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ आभा सिंह और समाजसेवी कनक रेखा चौहान को वर्ष 2018 के ‘उपभोक्ता श्री’ सम्मान से सम्मानित किया। राम नाईक ने इस अवसर पर बताया कि वे भी मुंबई में उपभोक्ता संस्था से जुड़े रहे हैं, वर्ष 1960 में उनके द्वारा ग्राहक पंचायत की स्थापना की गई थी, जिसमें सौ लोगों की मासिक जरूरतों को सामूहिक रूपसे क्रय किया जाता था, जिससे सोसाइटी को कुछ प्रतिशत का आर्थिक लाभ भी होता था।
राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि जो लोग समर्पित होकर समाज के लिए कार्य करते हैं, उनके व्यक्तित्व से समाज को प्रेरणा मिलती है और ऐसे आयोजन के माध्यम से समाज के सामने एक उदाहरण जाता है। उन्होंने कहा कि समाज को कुछ देने का संकल्प करें। राज्यपाल ने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि सम्मान प्राप्त कराने वालों में महिलाओं का बराबर का प्रतिनिधित्व है। उन्होंने कहा कि समाज में छात्राओं का बदलता चित्र 1998 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की सर्वशिक्षा योजना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का परिणाम है। उन्होंने कहा कि बेटियों को आगे बढ़ाने में समाज समर्थन करे। कार्यक्रम में भारत ज्योति संस्था के संस्थापक विजय आचार्य, कार्यकारी अध्यक्ष फादर पौल रोडरिक्त और विशिष्ट जन उपस्थित थे।