स्वतंत्र आवाज़
word map

प्रेरणाओं के साथ इग्नू का संयुक्त परिचय सत्र समारोह

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Tuesday 05 March 2013 10:19:46 AM

joint introduction session

लखनऊ। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ का संयुक्त परिचय सत्र 3 मार्च को नेशनल पीजी कालेज लखनऊ में हुआ। इस आयोजन में जनवरी 2013 सत्र के छात्र-छात्राओं ने दूरस्थ शिक्षण प्रणाली एवं इग्नू नियमावली की समस्त जानकारी एक ही पटल से प्राप्त की। कार्यक्रम में लगभग 1500 छात्रों ने भाग लिया, जिन्होंने बीएड, एमएड, प्रबंधन, स्नातक, परास्नातक एवं अंशकालिक प्रमाण-पत्र में प्रवेश लिया है, ये छात्र इग्नू के लखनऊ स्थित 12 अध्ययन केंद्रों से संबंधित थे। कार्यक्रम में सभी अध्ययन केंद्रों के समन्वयकों एवं कार्यक्रम प्रभारियों ने भी भाग लिया।
इग्नू अध्ययन केंद्र नेशनल पीजी कालेज के समन्वयक पीके खत्री ने अभिनंदन एवं स्वागत किया तथा कालेज के प्राचार्य डॉ एसपी सिंह ने अपने अभिभाषण में दूरस्थ शिक्षा की आवश्यकता एवं महत्व पर चर्चा करते हुए इग्नू के नवीन प्रयासों की सराहना की और छात्रों-छात्राओं को इग्नू के इस वृहद परिवार से जुड़ने पर बधाई दी। सहायक क्षेत्रीय निदेशक अंशुमान उपाध्याय ने छात्रों को परिचय सत्र का महत्व बताया व इग्नू से प्रदत्त विद्यार्थी सहायता तथा इग्नू वेबसाइट पर उपलब्ध सूचनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
डॉ अनिल कुमार मिश्रा उपनिदेशक ने छात्रों को प्रोजेक्ट, प्रयोगात्मक विषयों, पाठ्य सामग्री तथा काउंसलिंग के बारे में जानकारी दी। डॉ अश्विनी कुमार उपनिदेशक ने सतत् मूल्यांकन एवं सत्रीय कार्य के बारे में बताया तथा प्रमेश चंद्रा सहायक क्षेत्रीय निदेशक ने छात्रों को परीक्षा प्रणाली, मूल्यांकन पद्धति, पुनर्मूल्यांकन एवं उत्तर पुस्तिका की छाया प्रति प्राप्त करने की प्रक्रियाओं के बारे में बताया।
डॉ सलिल चंद्रा, समन्वयक जेएनपीजी कालेज ने छात्रों को अध्ययन केंद्र की गतिवधियों तथा पूर्व में छात्रों द्वारा की गई त्रुटियों के उदाहरण देते हुए इग्नू नियमावलियों से अवगत कराया। डॉ सीएस डेनियल, समन्वयक इग्नू अध्ययन केंद्र लखनऊ क्रिश्चियन कालेज ने छात्रों को अपने पाठ्यक्रमों को समय में पूर्ण करने की सलाह दी। डॉ अनिल कुमार शुक्ला इग्नू बीएड कार्यक्रम प्रभारी ने शिक्षा विषयों से जुड़े छात्रों को इग्नू कार्यक्रम में वांछित गतिविधियों की सघन जानकारी प्रदान की। डॉ कुमार स्कंद पांडेय समन्वयक राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय ने इग्नू के विधि क्षेत्र में संचालित पाठ्यक्रमों के बारे में बताया। समन्वयकों एवं कार्यक्रम प्रभारियों ने छात्रों को अध्ययन केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं तथा अध्ययन केंद्र के खुलने के समय के बारे में जानकारी दी।
क्षेत्रीय निदेशक डॉ मनोरमा सिंह ने कहा कि समस्त छात्रों को शैक्षणिक गतिविधियों हेतु प्रतिदिन समय निकालना चाहिए, जिससे वे अपने पाठ्यक्रम न्यूनतम समय में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण कर सकें। इग्नू क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ के अभियान शिक्षा से सर्वोच्चता के बारे मनोरमा सिंह ने कहा कि इग्नू शीघ्र ही महिलाओं के लिए राजकीय महिला महाविद्यालयों में अध्ययन केंद्र स्थापित करेगा, जिससे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की महिलाए उच्च शिक्षा से जुड़ सकें। इसके अतिरिक्त ग्रामीण एवं सुविधा वंचित क्षेत्रों में शिक्षा के प्रवाह के लिए अनेक प्रचारात्मक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, सुदूर एवं भौगोलिक विकट क्षेत्रों में अध्ययन केंद्र एवं ग्रामीण पुस्तकालय भी प्रारंभ किए जाएंगे।
ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के प्रसार के लिए इग्नू समाज के कुछ व्यक्तियों को दूरस्थ शिक्षा प्रचारक नियुक्त करेगा, जो ग्रामीण एवं सुदूर क्षेत्रों में इच्छुक व्यक्तियों को उच्च शिक्षा के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे एवं इससे जुड़ने के लिए प्रेरित करेंगे। आने वाले समय में दूरस्थ शिक्षा एकमात्र ऐसा विकल्प होगा, जिससे बहुत सारे लोग एक साथ उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं, वैश्वीकरण के युग में प्रतिस्पर्धा एवं कौशल दक्षता को अत्यंत महत्व दिया जा रहा है, इसी परिप्रेक्ष्य में इग्नू के कई ऐसे कार्यक्रम संचालित हैं, जिससे विद्यार्थी, महिलाएं एवं कार्यरत लोग अपने ज्ञान का संवर्धन एवं कौशल का विकास कर सकते हैं। मोहम्मद रईस सिद्दीकी सहायक कुल सचिव ने विद्यार्थियों एवं अतिथियों को कार्यक्रम सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया, सभी छात्रों को अध्ययन केंद्रों से परामर्श सत्र सारिणी का वितरण किया गया।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]