स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 05 March 2013 10:40:35 AM
लखनऊ। सशस्त्र सीमा बल लखनऊ सीमांत ने अपने परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय लखनऊ के साथ किया। शिविर को संबोधित करते हुए महानिरीक्षक अविनाश चंद्र सीमांत मुख्यालय लखनऊ ने कहा कि एसएसबी इस वर्ष अपनी स्वर्ण जयंती मनाने जा रहा है और स्वर्ण जयंती समारोह की शुरूआत रक्तदान शिविर लगाकर की जा रही है। वर्ष भर इस तरह के अन्य कार्यक्रम भारत-नेपाल सीमा पर आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है, एक व्यक्ति के रक्तदान से कई व्यक्तियों की ज़िंदगी बचाई जा सकती है, इसलिए प्रत्येक स्वस्थ मनुष्य को समय-समय पर रक्तदान जरूर करना चाहिए।
राम मनोहर लोहिया संयुक्त चिकित्सालय लखनऊ के संयोजक डॉ अनिल ने बताया कि रक्त केवल जरूरतमंदों के लिए संजीवनी ही नहीं है, बल्कि रक्त को तीन चरणों में विभाजित करके जरूरतमंदों को दिया जा सकता है। इस अवसर पर ओबी सिंह, सेनानायक (चिकित्सा) ने भी रक्तदान पर विचार रखे। सर्वप्रथम अविनाश चंद्र महानिरीक्षक ने रक्तदान किया तथा उनका अनुसरण करते हुए सरवन कुमार, उपमहानिरीक्षक, सभी अधिकारियों व जवानों ने रक्तदान किया।