स्वतंत्र आवाज़
word map

मोहनपुरा सिंचाई परियोजना राष्ट्र को समर्पित

श्यामा प्रसाद मुखर्जी की बरसी पर पीएम की श्रद्धांजलि

केंद्र सरकार से मध्य प्रदेश को और भी सहायता

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Saturday 23 June 2018 06:44:35 PM

pm narendra modi, ceremony of the mohanpura project to the nation

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की बरसी पर आज मध्य प्रदेश में सिंचाई की एक बहुत बड़ी जरूरत पूरी करने वाली मोहनपुरा सिंचाई परियोजना राष्ट्र को समर्पित की। यह परियोजना राजगढ़ जिले में कृषि भूमि की सिंचाई को सुविधा प्रदान करने के साथ ही क्षेत्र के गांवों को पीने का पानी भी उपलब्ध कराएगी। प्रधानमंत्री ने यहां विभिन्न पेयजल योजनाओं का भी शिलान्यास किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोहनपुरा में भारी जनसमूह के बीच डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के इस संदेश को याद किया कि कोई भी राष्ट्र केवल अपनी ऊर्जा एवं प्रयासों से ही सुरक्षित हो सकता है। उन्होंने औद्योगिक नीति, शिक्षा एवं महिला सशक्तिकरण जैसे विभिन्न क्षेत्रों में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के योगदानों का स्मरण किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अपने राजनीतिक और सामाजिक जीवनकाल में शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा पर सर्वोच्च बल दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की कौशल विकास मिशन, र्स्टाट अप इंडिया, मुद्रा योजना एवं मेक इन इंडिया जैसी सभी योजनाओं में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विजन के तत्व शामिल हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि राजगढ़ जिला सरकार द्वारा चिन्हित आकांक्षापूर्ण जिलों में से एक है और अब यहां के विकास कार्यों में और भी तेजी लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार देश की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए अपनी क्षमताओं में विश्वास जताते हुए भारत को 21वीं सदी में नई ऊंचाईयों की ओर ले जाने की दिशा में कार्य कर रही है।
नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश सरकार को कृषि क्षेत्र में किए गए उसके कार्यों के लिए एवं उसकी विकास पहलों के लिए सराहना की। उन्होंने राज्य सरकार की राज्य में सिंचित क्षेत्र की वृद्धि के लिए प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्य में सिंचाई लक्ष्यों की सहायता के लिए राज्य सरकार के साथ कंधा से कंधा मिलाकर कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत 14 परियोजनाएं क्रियांवित की जा रही हैं और सूक्ष्म सिंचाई पर भी जोर दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा कृषि क्षेत्र के लिए मृदा स्वास्थ्य कार्ड, फसल बीमा योजना, ई-नाम आदि जैसी विभिन्न पहलों का उल्लेख किया। उन्होंने उज्जवला योजना एवं मुद्रा योजना के लाभों के बारे में भी चर्चा की।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]