स्वतंत्र आवाज़
word map

गन्ना मूल्य का ब्याज सहित भुगतान हो

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 06 March 2013 08:25:09 AM

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गन्ना किसानों के बकाया भुगतान एवं चीनी मिलों की समस्याओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रतिनिधि मंडल ने मंगलवार गन्ना आयुक्त से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विजय पाल सिंह तोमर के नेतृत्व में गन्ना आयुक्त को सौंपे गए ज्ञापन में मांग की गई है कि उत्तर प्रदेश में किसानों का लगभग 5000 करोड़ रूपए से अधिक का भुगतान चीनी मिलों पर बकाया है, जिसे अतिशीघ्र दिलाया जाए। गन्ना अधिनियम में प्रावधान है कि 14 दिनों तक यदि गन्ना मूल्य का भुगतान चीनी मिलों में नहीं किया जाता, तो चीनी मिलों को गन्ना मूल्य की राशि पर बैंक की ब्याज दर से ब्याज देना होगा और कोई भी चीनी मिल 14 दिनों में गन्ना किसानों को भुगतान नहीं कर रही है, इसलिए गन्ना किसानों का बकाया ब्याज सहित अविलंब भुगतान किया जाए।
ज्ञात हो कि गन्ना माफिया, चीनी मिल मालिकों से मिली-भगत करके किसानों से सस्ते में गन्ना खरीद कर मिलों पर बेच रहे हैं, जिस पर अविलंब रोक लगाई जानी चाहिए और शत प्रतिशत गन्ना किसानों से ही खरीदा जाए, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए। मार्च का महीना चल रहा है, परंतु चीनी मिलें कम पेराई कर रही हैं, जब तक सभी किसानों का गन्ना, चीनी मिलों तक न पहुंच जाए, तब तक मिल बंद न की जाए और किसानों से गन्ना खरीद की समुचित व्यवस्था की जाए। कुछ चीनी मिलों ने दिसंबर माह के बाद गन्ना किसानों का कोई भुगतान नहीं किया है, उन मिलों के मालिकों के विरूद्ध आरसी काटी जाए और प्रबंधन के विरूद्ध मुकदमा किया जाए। कुछ चीनी मिलों ने अभी भी पेराई शुरू नहीं की है या कुछ ने समय पूर्व ही पेराई बंद कर दी है, इसकी जांच कर ऐसी मिलों को तत्काल चालू कराया जाए ऐसा न हो पाने की स्थिति में चीनी मिल के प्रबंधन के विरूद्ध कार्रवाई की जाए।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]