स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम
Tuesday 10 July 2018 01:10:14 PM
नई दिल्ली। भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 6 शैक्षणिक संस्थानों का उत्कृष्ट संस्थानों के रूप में चयन किया है, जिनमें से 3 संस्थान सार्वजनिक क्षेत्र के और 3 संस्थान निजी क्षेत्र के हैं। एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति ने अपनी रिपोर्ट में 6 संस्थानों काजिनमें 3 संस्थान सार्वजनिक क्षेत्र से और 3 संस्थान निजी क्षेत्र से ‘उत्कृष्ट संस्थानों’ के रूप में चयन करने की सिफारिश की थी। ये संस्थान हैं-भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरू, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मुंबई और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (सार्वजनिक क्षेत्र), जियो इंस्टीट्यूट रिलायंस फाउंडेशन पुणे, ग्रीन फील्ड श्रेणी के तहत, बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंसेज पिलानी राजस्थान और मणिपाल एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन मणिपाल कर्नाटक (निजी क्षेत्र)।
मानव संसाधन विकास मंत्री श्रीप्रकाश जावड़ेकर ने इसे सरकार का एक ऐतिहासिक निर्णय बताया है और कहा है कि यह श्रेणीबद्ध स्वायत्तता से भी काफी आगे है। उन्होंने कहा कि इससे चयनित संस्थानों को पूर्ण स्वायत्तता सुनिश्चित होगी और उन्हें काफी तेजी से विकसित होने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि इन संस्थानों के पास और अधिक कौशल एवं गुणवत्ता में सुधार के साथ अपने परिचालन स्तर को बढ़ाने के लिए और अधिक अवसर प्राप्त होंगे, जिससे कि वे शिक्षा के क्षेत्र में ‘विश्वस्तरीय संस्थान’ बन सकें। इस योजना के तहत ‘उत्कृष्ट संस्थान’ के रूप में चयनित प्रत्येक ‘सार्वजनिक संस्थान’ को पांच वर्ष की अवधि में 1000 करोड़ रुपये तक की वित्तीय सहायता दी जाएगी।