स्वतंत्र आवाज़
word map

उत्तराखंड में पंचायत अधिकारियों पर कार्रवाई

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Wednesday 06 March 2013 09:08:52 AM

देहरादून। मंगलवार को पंचायतीराज निदेशालय में सचिव पंचायती राज आरके सुधांशु ने जिला पंचायत अधिकारियों एवं विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सुधांशु ने विभागीय कार्यों मे तेजी लाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी टिहरी, चमोली एवं हरिद्वार तथा अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत अल्मोड़ा को कारण बताओ नोटिस जारी किया। विभागीय आदेशों की अवहेलना करने पर जनपद चंपावत के सहायक विकास अधिकारी पंचायत विद्यासागर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए। जिला पंचायतराज अधिकारी पौड़ी के बैठक में उपस्थित न होने और सहायक विकास अधिकारी पंचायत, रामानंद डोभाल को सही सूचनाएं उपलब्ध न कराने पर इन दोनों अधिकारियों को विशेष प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए।
सुधांशु ने पंचायती राज विभाग के अंतर्गत राज्य वित्त आयोग, तेरहवां वित्त आयोग, क्षेत्र पंचायत विकास निधि, बीआरजीएफ मदों में आवंटित धनराशि के सापेक्ष संबंधित पंचायतों के बैंक में खातोंमें अवशेष धनराशि के आधार पर वास्तविक व्यय की समीक्षा की। वित्तीय वर्ष में स्वीकृति धनराशि के सापेक्ष व्यय की धीमी प्रगति पर भी सचिव पंचायती राज ने नाराजगी व्यक्त की। सुधांशु ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ई-पंचायत के तहत प्लान-प्लस और प्रिया सॉफ्टवेयर पर नियमित रूप से सूचनाएं अपलोड की जाएं। बैठक में अपर सचिव, निदेशक पंचायती राज सीएस नपलच्याल, संयुक्त निदेशक भरत सिंह नेगी, सहायक निदेशक डीपी देवराड़ी सहित सभी जनपदों के जिला पंचायतराज अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]