स्वतंत्र आवाज़
word map

भारत में छह देशों के नए राजदूत व उच्चायुक्त

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को परिचय पत्र प्रस्तुत किए

उच्चायुक्त और राजदूत राष्ट्रकुल देशों के राजनयिक

स्वतंत्र आवाज़ डॉट कॉम

Thursday 12 July 2018 02:29:08 PM

introduces new ambassadors to president ramnath kovind

नई दिल्ली। भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को छह देशों स्लोवाक गणराज्य, अल साल्वाडोर, इक्वाडोर, उरूग्वे, फिजी और केन्या के राजदूतों एवं उच्चायुक्तों ने राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में अपनेपरिचय पत्र प्रस्तुत किए। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के समक्ष परिचय पत्र प्रस्तुत करने वाले राजदूतों में स्लोवाक गणराज्य के राजदूत इवान लंकरिकम, अल साल्वाडोर गणराज्य के राजदूत एरियल एंड्रैड गैलिंडो, इक्वाडोर गणराज्य के राजदूत हेक्टर क्यूवा जैकोम, उरुग्वे के राजदूत अल्वारो ए मालमियेर्का, फिजी गणराज्य के उच्चायुक्त योगेश पुंज और केन्या गणराज्य के उच्चायुक्त विली किपोकोर बीट प्रमुख थे। गौरतलब है कि उच्चायुक्त और राजदूत राष्ट्रकुल देशों के राजनयिक मिशन के प्रतिनिधि होते हैं। एक अंतरराष्ट्रीय संगठन के राजनयिक मिशन के प्रमुख को स्थायी प्रतिनिधि कहा जाता है।

हिन्दी या अंग्रेजी [भाषा बदलने के लिए प्रेस F12]